धार। प्रदेश के पूर्व मंत्री और आगर से बीजेपी विधायक मनोहर ऊंटवाल के निधन से बदनावर में शोक की लहर छाई है, शुक्रवार को 11 बजे आलोट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. ऊंटवाल मूल रूप से बदनावर के रहने वाले थे. बदनावर में जन्मे ऊंटवाल 1994 में पहली बार बदनावर नगर परिषद के पार्षद बने थे. इसी दौरान उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने आलोट विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया था, जिसके बाद वो विधायक बने.
उन्होंने एक साल तक पार्षद और विधायक दोनों पद का कार्यभार संभाला था. बदनावर के विकास में ऊंटवाल का काफी योगदान है. जैसे ही नगर में ऊंटवाल के निधन की खबर फैली शोक की लहर दौड़ गई. ऊंटवाल बदनावर में प्रेस क्लब के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. शुक्रवार को उनके अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग आलोट पहुंचेंगे.