धार/उज्जैन। धार जिले में चयनीज मांझे के कारण होने वाले हादसे का लगातार दूसरे दिन एक और मामला सामने आया है. इससे एक मासूम की मौत हो गई. शनिवार को भी एक बुजुर्ग व एक बच्चे को गंभीर चोटें आई थीं. धार के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हटवाड़ा चौक में अपने पिता के साथ बाइक से जा रहे 7 वर्षीय मासूम कनिष्क चौहान की चाइनीज मांझे से गला कटने से मौत हो गई. परिजन घायल मासूम को लेकर धार के निजी अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश : जिला अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. गौरतलब है कि चाइनीज मांझे के कारण लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में चायनीज मांझे को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है. प्रतिबंध के बावजूद कई क्षेत्रों में चाइनीज मांझे धड़ल्ले से बिक रहे हैं और उनसे पतंग उड़ाई जा रही हैं. इससे पहले चाइनीज मांझे के कारण कई लोग घायल हो चुके हैं. वहीं रविवार को मांझे की चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई. कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने इस मामले को संज्ञान में लिया है. उन्होंने सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को चाइनीज मांझे के विक्रेताओं और इस्तेमाल करने वालों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
ALSO READ: |
हाइटेंशन लाइन से मौत : उज्जैन महाकाल थाना क्षेत्र में रविवार को 12 वर्षीय अल्पेश पिता जावेश निवासी बेगमबाग कालोनी थाना महाकाल क्षेत्र घर की छत पर पतंग उड़ाते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. करंट लगने से अस्पताल में उसकी मौत हो गई. उज्जैन थाना महाकाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है. पुलिस ने स्पष्ट किया ये मृत्यु करंट लगने से हुई है ना कि प्रतिबंधित चायना डोर की वजह से.