ETV Bharat / state

धार में कांग्रेस के प्रचार वाहन से पकड़ाई अवैध शराब, पूर्व मंत्री उमंग सिंघार सहित 3 के खिलाफ केस दर्ज - mp assembly election 2023

धार जिले के गंधवानी से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मंत्री उमंग सिंघार सहित 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दरअसल उमंग सिंघार के जिस वाहन से चुनाव प्रचार हो रहा था. उस वाहन से पुलिस को भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है.

FIR lodged against Congress candidate
कांग्रेस प्रत्याशी पर एफआईआर दर्ज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 9, 2023, 3:26 PM IST

Updated : Nov 9, 2023, 3:42 PM IST

कांग्रेस प्रत्याशी पर एफआईआर दर्ज

धार। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पुलिस वा प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही हैं. उसी क्रम में धार जिले कि गंधवानी पुलिस ने चुनाव प्रचार में लगे वाहन से अवैध रूप से शराब रखने के आरोप में कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मंत्री उमंग सिंघार सहित 3 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. FIR lodged against Congress Candidate

उमंग सिंघार पर एफआईआर: प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष वा निर्भीक तरीके से मतदान संपन्न करवाने के लिए धार जिले की पुलिस एसपी के दिशा निर्देशन में अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाई को अंजाम दे रहीं है. उसी क्रम में धार जिले की गंधवानी पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मंत्री उमंग सिंघार सहित तीन लोगों के विरुद्ध प्रचार वाहन में अवैध रूप से शराब रखने के आरोप में प्रकरण दर्ज किया हैं. इस मामले में जांच की जा रही है.

वाहन पर कांग्रेस प्रत्याशी के पोस्टर्स: विधासनभा गंधवानी के आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) विशाल धाकड़ के मुताबिक, ''उन्हें सूचना मिली थी की एक टवेरा गाड़ी जो की चुनाव में प्रचार प्रसार प्रसार कर रही है, उसमें अवैध रूप से शराब रखीं हुई है. शराब संभवतः मतदाताओं को लुभाने के लिए इस्तेमाल की जाएगी. उक्त सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने वाहन की तलाशी ली जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी के पोस्टर लगे हुए थे और उसमे अवैध रूप से शराब भी जब्त की गई . वाहन को जब्त कर थाने में खड़ा किया गया है.''

Also Read:

सिंघार ने उठाई थी आदिवासी सीएम बनाने की मांग: बता दें कि उमर सिंघार वही कांग्रेस प्रत्याशी हैं जिन्होंने चुनाव की घोषणा से पूर्व ही आदिवासियों में से मुख्यमंत्री बनाए जाने का मुद्दा उठाया था. लेकिन फिलहाल वे मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. क्योंकि उनके चुनाव प्रचार में लगे टवेरा वाहन से FST की टीम ने अवैध रूप से रखी हुई 26 शराब की पेटियां जब्त की हैं. उमंग सिंघार सहित 3 लोगों के विरुद्ध गंधवानी थाने में धारा 34 (2),123,120बी ,188 वा 171बी आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

कांग्रेस प्रत्याशी पर एफआईआर दर्ज

धार। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पुलिस वा प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही हैं. उसी क्रम में धार जिले कि गंधवानी पुलिस ने चुनाव प्रचार में लगे वाहन से अवैध रूप से शराब रखने के आरोप में कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मंत्री उमंग सिंघार सहित 3 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. FIR lodged against Congress Candidate

उमंग सिंघार पर एफआईआर: प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष वा निर्भीक तरीके से मतदान संपन्न करवाने के लिए धार जिले की पुलिस एसपी के दिशा निर्देशन में अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाई को अंजाम दे रहीं है. उसी क्रम में धार जिले की गंधवानी पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मंत्री उमंग सिंघार सहित तीन लोगों के विरुद्ध प्रचार वाहन में अवैध रूप से शराब रखने के आरोप में प्रकरण दर्ज किया हैं. इस मामले में जांच की जा रही है.

वाहन पर कांग्रेस प्रत्याशी के पोस्टर्स: विधासनभा गंधवानी के आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) विशाल धाकड़ के मुताबिक, ''उन्हें सूचना मिली थी की एक टवेरा गाड़ी जो की चुनाव में प्रचार प्रसार प्रसार कर रही है, उसमें अवैध रूप से शराब रखीं हुई है. शराब संभवतः मतदाताओं को लुभाने के लिए इस्तेमाल की जाएगी. उक्त सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने वाहन की तलाशी ली जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी के पोस्टर लगे हुए थे और उसमे अवैध रूप से शराब भी जब्त की गई . वाहन को जब्त कर थाने में खड़ा किया गया है.''

Also Read:

सिंघार ने उठाई थी आदिवासी सीएम बनाने की मांग: बता दें कि उमर सिंघार वही कांग्रेस प्रत्याशी हैं जिन्होंने चुनाव की घोषणा से पूर्व ही आदिवासियों में से मुख्यमंत्री बनाए जाने का मुद्दा उठाया था. लेकिन फिलहाल वे मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. क्योंकि उनके चुनाव प्रचार में लगे टवेरा वाहन से FST की टीम ने अवैध रूप से रखी हुई 26 शराब की पेटियां जब्त की हैं. उमंग सिंघार सहित 3 लोगों के विरुद्ध गंधवानी थाने में धारा 34 (2),123,120बी ,188 वा 171बी आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

Last Updated : Nov 9, 2023, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.