धार। जिले के पीथमपुर थाना में 24 नवंबर को पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने की जानकारी प्राप्त हुई थी. नगर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मिश्रा के अनुसार मृतक के सिर पर पत्थर व गले में धारदार हथियार से चोट के निशान भी मिले थे, जिससे उक्त व्यक्ति की मौत होना पाया गया था. जिसके बाद पुलिस ने उक्त हत्या के मामले में प्रकरण दर्ज कर गंभीरता से मामले को लेते हुए विवेचना शुरू की, जिसमें मृतक व्यक्ति की पहचान भोला पिता भैयालाल सोनी उम्र 44 साल निवासी कंचन विहार कॉलोनी के रूप में की गई. Dhar Blind murder revealed
सीसीटीवी से मिला सुराग : विवेचना के दौरान पुलिस ने मोबाइल रिकॉर्ड और क्षेत्र में लगे सैकड़ो सीसीटीवी के माध्यम से जानकारी जुटाते हुए आरोपियों की पहचान की. जिसमें हत्या के आरोपियों की पहचान मृतक भोला सोनी के दोनों बेटों दीपक व सचिन सोनी के रूप में की गई. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की. जिसमें आरोपी दोनों पुत्रों ने पुलिस को बताया कि उनके पिता यानी की मृतक शराब पीने के आदी थे. Dhar Blind murder revealed
ALSO READ: |
कर्जा भी ले रखा था : आरोपियों ने बताया कि शराब के नशे में उनके पिता रोज घर पर उनकी मां के साथ गालीगलौज कर विवाद किया करते थे. उन्होंने अत्यधिक कर्ज ले रखा था, जिसमें होम लोन, पर्सनल लोन और मोटरसाइकिल लोन आदि शामिल था. जिस वजह से घर के सभी लोग परेशान रहते थे. पिता का इंश्योरेंस भी था, जिसका क्लेम प्राप्त कर सारे कर्ज खत्म करने का प्लान बनाकर दोनों बेटों ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. अब पुलिस ने दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है. Dhar Blind murder revealed