ETV Bharat / state

शराब के नशे में धुत ट्रक चालक ने दो राहगीरों को कुचला, दोनों की मौके पर हुई मौत - Death of old man and child

नशे में धुत ट्रक चालक ने तेज गति से ट्रक चलाते हुए खेत से घर लौट रही 60 वर्षीय वृद्धा व 8 वर्ष के मासूम बालक को कुचल दिया है. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई.

सड़क हादसे में वृद्धा व बालक की मौत
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 11:47 PM IST

धार। सरदारपुर राजगढ़ थाना के रिंगनोद चौकी से राजगढ़ के बीच स्थित भट्टू बयडा नामक स्थान पर नशे में धुत ट्रक चालक ने 60 वर्षीय वृद्धा व 8 वर्ष के मासूम बालक को कुचल दिया, घटना इतनी दर्दनाक थी की बुजुर्ग महिला जिनका नाम जस्सू बेन बताया जा रहा और मासूम 8 वर्षीय सुनील पिता मान सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

सड़क हादसे में वृद्धा व बालक की मौत


इस घटना में कई पशुओं की भी मौत ही गई है, हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर को नशे की वजह से कुछ सूझ नहीं रहा था. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.

धार। सरदारपुर राजगढ़ थाना के रिंगनोद चौकी से राजगढ़ के बीच स्थित भट्टू बयडा नामक स्थान पर नशे में धुत ट्रक चालक ने 60 वर्षीय वृद्धा व 8 वर्ष के मासूम बालक को कुचल दिया, घटना इतनी दर्दनाक थी की बुजुर्ग महिला जिनका नाम जस्सू बेन बताया जा रहा और मासूम 8 वर्षीय सुनील पिता मान सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

सड़क हादसे में वृद्धा व बालक की मौत


इस घटना में कई पशुओं की भी मौत ही गई है, हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर को नशे की वजह से कुछ सूझ नहीं रहा था. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Intro:सरदारपुर - राजगढ़ थाना के रिंगनोद चौकी से जहां रिंगनोद व राजगढ़ के बीच स्थित भट्टू बयडा नामक स्थान पर नशे में धुत ट्रक चालक ने अंध गति से ट्रक चलाते हुए अपने खेत से घर को लौट रही 60 वर्षीय वृद्धा वह 8 वर्ष के मासूम बालक को कुचल दिया , घटना इतनी दर्दनाक थी की बुजुर्ग महिला जिनका के नाम जस्सू बेन बताया जा रहा व मासूम बालक 8 वर्षीय सुनील पिता मानसिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई इस घटना में कई पशुओं की भी मौत ही गई , घटना के बाद भी ट्रक ड्राइवर को नशे की वजह से कुछ भी सूझ नहीं रहा था , वही घटना की जानकारी के बाद अपने खेतों पर आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे , इस दौरान पुलिस को भी सूचना दे दी गई , रिंगनोद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और नशे में धुत ड्राइवर को ट्रक सहित रिंगनोद चौकी से कुक्षी की ओर जा रहे ट्रक जिसका ड्राइवर नशे मे धुत बताया जा रहा है लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए अपने खेतों से काम कर घर की ओर पशु लेकर लौट रही वृद्ध महिलाओं मासूम बालक पर ट्रक चढ़ा दिया जिसमें घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई , साथ ही कई पशुओं की भी मौत ही गई , पूरे मामले में रिंगनोद चौकी पुलिस कार्यवाही में जुटी हैBody:सरदारपुर - राजगढ़ थाना के रिंगनोद चौकी से जहां रिंगनोद व राजगढ़ के बीच स्थित भट्टू बयडा नामक स्थान पर नशे में धुत ट्रक चालक ने अंध गति से ट्रक चलाते हुए अपने खेत से घर को लौट रही 60 वर्षीय वृद्धा वह 8 वर्ष के मासूम बालक को कुचल दिया , घटना इतनी दर्दनाक थी की बुजुर्ग महिला जिनका के नाम जस्सू बेन बताया जा रहा व मासूम बालक 8 वर्षीय सुनील पिता मानसिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई इस घटना में कई पशुओं की भी मौत ही गई , घटना के बाद भी ट्रक ड्राइवर को नशे की वजह से कुछ भी सूझ नहीं रहा था , वही घटना की जानकारी के बाद अपने खेतों पर आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे , इस दौरान पुलिस को भी सूचना दे दी गई , रिंगनोद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और नशे में धुत ड्राइवर को ट्रक सहित रिंगनोद चौकी व मृतक वृद्धा एवं मासूम बालक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सरदारपुर भेजा गया , पूरा मामला राजगढ़ थाने के रिंगनोद चौकी क्षेत्र का है जहां राजगढ़ से कुक्षी की ओर जा रहे ट्रक जिसका ड्राइवर नशे में धुत बताया जा रहा है लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए अपने खेतों से काम कर घर की ओर पशु लेकर लौट रही वृद्ध महिलाओं मासूम बालक पर ट्रक चढ़ा दिया जिसमें घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई , साथ ही कई पशुओं की भी मौत ही गई , पूरे मामले में रिंगनोद चौकी पुलिस कार्यवाही में जुटी हैConclusion:सरदारपुर - राजगढ़ थाना के रिंगनोद चौकी से जहां रिंगनोद व राजगढ़ के बीच स्थित भट्टू बयडा नामक स्थान पर नशे में धुत ट्रक चालक ने अंध गति से ट्रक चलाते हुए अपने खेत से घर को लौट रही 60 वर्षीय वृद्धा वह 8 वर्ष के मासूम बालक को कुचल दिया , घटना इतनी दर्दनाक थी की बुजुर्ग महिला जिनका के नाम जस्सू बेन बताया जा रहा व मासूम बालक 8 वर्षीय सुनील पिता मानसिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई इस घटना में कई पशुओं की भी मौत ही गई , घटना के बाद भी ट्रक ड्राइवर को नशे की वजह से कुछ भी सूझ नहीं रहा था , वही घटना की जानकारी के बाद अपने खेतों पर आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे , इस दौरान पुलिस को भी सूचना दे दी गई , रिंगनोद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और नशे में धुत ड्राइवर को ट्रक सहित रिंगनोद चौकी व मृतक वृद्धा एवं मासूम बालक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सरदारपुर भेजा गया , पूरा मामला राजगढ़ थाने के रिंगनोद चौकी क्षेत्र का है जहां राजगढ़ से कुक्षी की ओर जा रहे ट्रक जिसका ड्राइवर नशे में धुत बताया जा रहा है लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए अपने खेतों से काम कर घर की ओर पशु लेकर लौट रही वृद्ध महिलाओं मासूम बालक पर ट्रक चढ़ा दिया जिसमें घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई , साथ ही कई पशुओं की भी मौत ही गई , पूरे मामले में रिंगनोद चौकी पुलिस कार्यवाही में जुटी है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.