धार। जिले के तिरला थाना क्षेत्र के चिखलिया गांव में दो बच्चों के शव मिलने से हड़कंप मच गया, शव पानी में तैरते हुए मिले हैं. दोनों सगे भाई बताए जा रहे हैं, जिनमे से एक की उम्र सात साल और दूसरे की उम्र आठ साल है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
पिता के अनुसार दोनों बच्चे गुरुवार सुबह से गायब थे और फिर उनके शव पानी में तैरते हुए पाए गए. डॉक्टर हेमंत ने बताया कि दोनों बच्चों की पानी में डूबने से मौत हुई है. दोनों बच्चों की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.