धार। सरदारपुर नगर पंचायत से अच्छी खबर सामने आई है, जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रविवार को 6 लोगों की कोरोना जांच नेगेटिव प्राप्त हुई, जिसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने राहत भरी सांस ली.
कोविड-19 नोडल अधिकारी पुखराज परवार ने बताया कि रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया. इसकी जांच रेपिट किट द्वारा की गई, जिसमें 6 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई.
नोडल अधिकारी का ये भी कहना है कि शुक्रवार को रेपिट किट से 35 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई. वहीं शनिवार को भी 26 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव मिली.