धार। कोरोना प्रभारी मंत्री और प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव रविवार को धार पहुंचे. यहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ धरावरा स्थित कोविड सेंटर का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. प्रभारी मंत्री ने कोविड सेंटर पर मरीजों को एक अटेंडर नियुक्त करने की बात कही, जो मरीजों के साथ संपर्क में रहेगा और उस व्यक्ति की रोजाना स्क्रीनिंग भी की जाएगी.
कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे
प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के बात भी कही. जिले में बढ़ती मौतों को लेकर प्रभारी मंत्री ने कहा कि लोग अस्पतालों में काफी देरी से पहुंच रहे हैं. निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों को भर्ती न करने की बात को लेकर मंत्री ने कहा की बैठक कर इस विषय पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इसकी रोकथाम के लिए कार्य किया जा रहा है.
मुरैना: कोरोना कर्फ्यू में बारातियों से भरी बस को पुलिस ने पकड़ा
लोगों से की अपील
मंत्री ने लोगों से भी अपील है कि लोग बेवजह घरों से बाहर न निकले. आवश्यकता के अनुसार घर से मास्क पहनकर ही निकलें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हमेशा करें. साथ ही खुद को सैनिटाइज भी करते रहें.