ETV Bharat / state

जितेंद्र सोनी के समर्थन में कांग्रेस विधायक, कहा- संझा लोकस्वामी के साथ खड़ा है पूरा जयस

मनावर से कांग्रेस विधायक और जयस के संस्थापक डॉ. हीरालाल अलावा ने संझा लोकस्वामी अखबार के मालिक जितेंद्र सोनी का समर्थन करने का ऐलान किया है. अलावा ने खुले मंच से कहा है कि, लोकस्वामी अखबार के साथ पूरा जयस संगठन खड़ा है.

Apart from Hiralal came in support of Jitendra Soni
जितेंद्र सोनी के समर्थन में आए हीरालाल अलावा
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 5:18 PM IST

धार। मनावर से कांग्रेस विधायक और जयस के संस्थापक डॉ. हीरालाल अलावा ने खुले मंच से संझा लोकस्वामी अखबार का साथ देने का ऐलान किया है. हीरालाल अलावा ने लोकस्वामी के संपादक और मालिक जितेंद्र सोनी पर की गई कार्रवाई को गलत ठहराया है. अलावा का कहना है कि, इंदौर के संझा लोकस्वामी अखबार के साथ जो हुआ है उसके खिलाफ पूरा जय आदिवासी युवा संगठन जीतू सोनी के साथ खड़ा है.

जितेंद्र सोनी के समर्थन में आए हीरालाल अलावा
हीरालाल अलावा का कहना है कि जब मनावर विधानसभा क्षेत्र में अल्ट्राट्रेक सीमेंट फैक्ट्री ने ग्राम सभाओं को अनदेखा कर गलत तरीके से 32 गांवों की जमीन छीनने की कोशिश की थी. उस समय संझा लोकस्वामी अखबार हमारे साथ खड़ा था. ऐसे में अखबार के साथ कुछ भी गलत होता है तो पूरा जयस संगठन उनके साथ खड़ा है. इस बात का मैं वादा करता हूं.
गृहमंत्री बाला बच्चन का बयान

मनावर में भारतीय पत्रकार संघ का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें गृहमंत्री बाला बच्चन, मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ सहित कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे. इस दौरान बाला बच्चन ने संझा लोकस्वामी अखबार पर हुई कार्रवाई को सही बताया. उनका कहना है कि जो गलत करेगा भले वे कितना भी बड़ा आदमी क्यों ना हो कानूनी कार्रवाई से बच नहीं सकेगा.

धार। मनावर से कांग्रेस विधायक और जयस के संस्थापक डॉ. हीरालाल अलावा ने खुले मंच से संझा लोकस्वामी अखबार का साथ देने का ऐलान किया है. हीरालाल अलावा ने लोकस्वामी के संपादक और मालिक जितेंद्र सोनी पर की गई कार्रवाई को गलत ठहराया है. अलावा का कहना है कि, इंदौर के संझा लोकस्वामी अखबार के साथ जो हुआ है उसके खिलाफ पूरा जय आदिवासी युवा संगठन जीतू सोनी के साथ खड़ा है.

जितेंद्र सोनी के समर्थन में आए हीरालाल अलावा
हीरालाल अलावा का कहना है कि जब मनावर विधानसभा क्षेत्र में अल्ट्राट्रेक सीमेंट फैक्ट्री ने ग्राम सभाओं को अनदेखा कर गलत तरीके से 32 गांवों की जमीन छीनने की कोशिश की थी. उस समय संझा लोकस्वामी अखबार हमारे साथ खड़ा था. ऐसे में अखबार के साथ कुछ भी गलत होता है तो पूरा जयस संगठन उनके साथ खड़ा है. इस बात का मैं वादा करता हूं.
गृहमंत्री बाला बच्चन का बयान

मनावर में भारतीय पत्रकार संघ का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें गृहमंत्री बाला बच्चन, मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ सहित कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे. इस दौरान बाला बच्चन ने संझा लोकस्वामी अखबार पर हुई कार्रवाई को सही बताया. उनका कहना है कि जो गलत करेगा भले वे कितना भी बड़ा आदमी क्यों ना हो कानूनी कार्रवाई से बच नहीं सकेगा.

Intro:इंदौर. मध्यप्रदेश सरकार माफिया को खत्म करने का अभियान चला रही है. लेकिन उसी की पार्टी के विधायक सरकार को मुश्किल में डाल रहे हैं. मनावर विधानसभा से कांग्रेस विधायक जयस राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. हीरालाल अलावा ने इंदौर के माफिया वॉंटेड जीतू सोनी का साथ देने का खुले मंच से एलान कर दिया. इसकी वजह ये है कि जीतू सोनी ने कभी डॉ अलावा का साथ दिया था. अलावा ने सोनी के खिलाफ की गयी कार्रवाई को ग़लत ठहराया.Body: धार/मनावर कांग्रेस विधायक व जयस राष्ट्रीय संरक्षक डॉ हीरालाल अलावा का बड़ा बयान अलावा ने कल मनावर हुए भारतीय पत्रकार संघ के आयोजित कार्यक्रम में खुले मंच से कहा की में इंदौर के संझा लोकस्वामी अखबार के साथ हु ओर पुरा जय आदिवासी युवा संगठन उनके साथ खड़ा है उन्होने कहा जब मनावर विधानसभा क्षेत्र में अल्ट्राट्रेक सीमेंट फैक्ट्री ने ग्राम सभाओं को अनदेखा कर गलत तरीके से 32 गांवों की जमीन छीनने की कोशिश की थी उस समय संझा लोकस्वामी अखबार हमारे साथ खड़ा था ऐसे में अखबार के साथ कोई गलत होता है तो पूरा जयस संगठन उनके साथ खड़ा है इस बात का मैं वादा करता हूं जिस समय अलावा ने इस प्रकार वादा अलावा ने किया उसके कुछ ही समय पश्चात गृहमंत्री बाला बच्चन व विजयलक्ष्मी साधो जैसी हस्तियां कार्यक्रम में पहुची

Byte_ बाला बच्चन गृहमंत्रीConclusion:हनी ट्रैप केस को लेकर संझा लोकस्वामी लगातार खबरें छाप रहे इंदौर के वांटेड जीतू सोनी के ख़िलाफ लगातार कार्रवाई जारी है उसके पूरे अवैध कारोबार को नेस्तनाबूत कर दिया जीतू सोनी के ख़िलाफ 32 अपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं मगर मनावर कांग्रेस विधायक व जयस राष्ट्रीय संरक्षक डॉ हीरालाल अलावा का बड़ा बयान अलावा ने कल हुए भारतीय पत्रकार संघ के आयोजित कार्यक्रम में खुले मंच से किया संझा लोकस्वामी अखबार का साथ देने का वादा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.