धार। आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए धार कलेक्टर लोगों को जागरूक कर रहे है. कलेक्टर दीपक सिंह फेसबुक लाइव के माध्यम से लोगों के साथ संवाद कर मतदान करने की अपील कर रहे है.
लोकसभा चुनाव की तारिखों का ऐलान हो चुका है और पूरे देश में अलग-अलग चरणों में चुनाव संपन्न होने हैं. लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का उपयोग करें, इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग कार्यक्रम के जरिए मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है. इसी कड़ी में धार कलेक्टर दीपक सिंह ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे है.
दीपक सिंह करीब आधे घंटे के लिए फेसबुक पर लाइव रहे और उसके माध्यम से उन्होंने लोगों को मताधिकार का उपयोग करने की अपील की. वहीं इस लाइव प्रोग्राम के दौरान लोगों ने भी धार कलेक्टर से मतदान को लेकर कई सवाल पूछे. कलेक्टर ने भी लोगों के सवालों के जवाब दिए. कलेक्टर ने बताया कि आगामी दिनों में फेसबुक लाइव का कार्यक्रम विधानसभा स्तर पर भी आयोजित किया जाएगा. जिससे लोगों में मतदान के लिए मतदान के प्रति ज्यादा से ज्यादा जा सकता है.