धार। जिले के कनावन पुलिस थाने में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया. रक्तदाताओं से 111 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जिसे ब्लड बैंक धार भिजवाया जाएगा.
वहीं धार के भोज हॉस्पिटल से आए डॉ. रणजीत अग्रवाल और अनिल वर्मा की टीम ने यहां अपनी सेवाएं दीं. थाना कानवन के टीआई केएस गेहलोद, एसडीओपी जयंत सिंह राठौर सहित स्टाफ ने रक्तदाताओं को कॉफी और जूस पिलाया. वहीं टीआई गेहलोद ने भी एक यूनिट ब्लड दान किया. इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया.