ETV Bharat / state

सावन के आखिरी सोमवार को शाही सवारी में निकले बाबा भोलेनाथ

सावन के आखिरी सोमवार को जगह-जगह बाबा भोलेनाथ की शाही सवारी निकाली गई, जिसमें भक्तों ने भारी उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया.

author img

By

Published : Aug 13, 2019, 11:33 AM IST

सावन में आखरी सोमवार को निकली शाही सवारी


धार। सावन के चौथे और आखिरी सोमवार को महादेव की सवारी निकाली गई. इसमें भक्तों ने भारी उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया. रथ में विराजित महादेव अपने भक्तों को आशीर्वाद देने नगर भ्रमण पर निकले. रथ की अनुपम छटा सबका मन मोह रही थी. जगह-जगह भक्तों की टोलियां भक्ति नृत्य में झूम रही थीं. पूरे लाव-लश्कर के साथ शाही सवारी में नाचती-झूमती महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और नौजावन भक्ति के रंग में रंगे नजर आए.

सावन के आखरी सोमवार को निकली शाही सवारी


ग्राम देवरी खवासा में पहली बार शाही सवारी के आयोजन के लिए पूरे नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया था. सवारी मार्ग में लहराती केसरिया पताकाएं सबको आकर्षित कर रही थीं, तो वहीं बैंड-बाजों की धुन पर रथ के आगे-आगे भक्तजन थिरक रहे थे. बच्चों द्वारा विभिन्न वेशभूषा में तैयार की गई झांकियां सबको अपनी ओर खींच रही थीं. स्वयंसेवी संस्थाओं और शिव भक्तों द्वारा जगह-जगह शाही सवारी का स्वागत किया गया.

Bholenath shahi sawari on the last Monday of Sawan in dhar
उमड़ी भक्तों की भीड़


शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई शाही सवारी सत्संग भवन पहुंचीं. जहां महादेव की महाआरती का आयोजन किया गया. जिसके बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया. अन्त में शाही सावरी में सहयोग देने वालों का आभार प्रदर्शन किया गया.


धार। सावन के चौथे और आखिरी सोमवार को महादेव की सवारी निकाली गई. इसमें भक्तों ने भारी उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया. रथ में विराजित महादेव अपने भक्तों को आशीर्वाद देने नगर भ्रमण पर निकले. रथ की अनुपम छटा सबका मन मोह रही थी. जगह-जगह भक्तों की टोलियां भक्ति नृत्य में झूम रही थीं. पूरे लाव-लश्कर के साथ शाही सवारी में नाचती-झूमती महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और नौजावन भक्ति के रंग में रंगे नजर आए.

सावन के आखरी सोमवार को निकली शाही सवारी


ग्राम देवरी खवासा में पहली बार शाही सवारी के आयोजन के लिए पूरे नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया था. सवारी मार्ग में लहराती केसरिया पताकाएं सबको आकर्षित कर रही थीं, तो वहीं बैंड-बाजों की धुन पर रथ के आगे-आगे भक्तजन थिरक रहे थे. बच्चों द्वारा विभिन्न वेशभूषा में तैयार की गई झांकियां सबको अपनी ओर खींच रही थीं. स्वयंसेवी संस्थाओं और शिव भक्तों द्वारा जगह-जगह शाही सवारी का स्वागत किया गया.

Bholenath shahi sawari on the last Monday of Sawan in dhar
उमड़ी भक्तों की भीड़


शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई शाही सवारी सत्संग भवन पहुंचीं. जहां महादेव की महाआरती का आयोजन किया गया. जिसके बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया. अन्त में शाही सावरी में सहयोग देने वालों का आभार प्रदर्शन किया गया.

Intro:सावन में आखरी सोमवार को जगह जगह निकली शाही सवारीBody:मनासा -जिले में महीने के आखरी सावन सोमवार को उमड़ी भक्तों की भीड़
तहसील से 17 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत देवरी खवासा में युवाओं की अनूठी पहल
जिसमे सोशल मीडिया चार भुजा नाथ के नाम से ग्रूप बना रखा है , उस ग्रूप में एक मैसेज 6-8-19 को भेजा गया था मेसेज में लिखा गया के अपने यहाँ भी भोलेनाथ की शाही सवारी निकाले क्या तो उस बात पर व्हाट्सअप के सभी मेम्बर से अमल किया और मेरे पर्सलन आईडी पर लोगो ने पैसे भेजना चालू कर दिया और देखते ही देखते दो दिन के भीतर ही टोटल आयोजन के चंदा इकट्ठा हो गया । इस आयोजन में मुख्य रूप से सभी युवा साथी का रहा सावन के अंतिम को सोमवार कार्यक्रम की रूप रेखा बनी और
दोपहर 12 के बजे सावन मास के चतुर्थ सोमवार को मंशापूर्ण महादेव की अपनी निराली छटा व अनुपम श्रंगार के साथ सज धज कर शाही सवारी ट्रेक्टर के रथ में विराजित होकर पूरे लाव लश्कर के साथ नाचते झूमते महिलाएं बच्चों बूढों व नोजवान सहित 12 अगस्त सोमवार को अपने भक्तों को आशीर्वाद देने पूरे गांव का नगर भ्रमण पर निकली । शिव भक्तों द्वारा इस प्रथम साईं सवारी के भव्य आयोजन की तैयारी जोर शोर से कुछ दिनों से तैयारीयो मे जुटे थे । शाही सवारी मार्ग को शिव भक्तों ने केसरिया पताकाओ से सजाया गया । दशहरे मैदान के सत्संग भवन में स्थित
अमृतेश्वर महादेव मंदिर की शाही सवारी को लेकर शिव भक्तों में उत्साह का वातावरण रहा शाही सवारी में इस बार बेंड बाजे व ढोल पार्टि के साथ शिव भक्तों की आकर्षक छोटे बच्चों ने का वेशभूषा बनाकर झांकी को सुंदर बनाया ,आकर्षण का केंद्र के साथ निकली । बैंक आंफ इंडिया के पास पास होकर गाँव के प्रमुख मार्गों से होते हुए , बस स्टैंड, देवनारायण चोक , इमली चोक साथ होते हुए शाम को सत्संग भवन में जाकर महा आरती के बाद प्रसाद वितरण की गई युवाओ पहल को देखते हुए सभी ने इसकी प्रशंसा की अमृतेश्वर महादेव मंदिर पहुंची । जहां शिव भक्तों की माहिती उपस्थिति में भगवान अमृतेश्वर महादेव की दिव्य महाआरती हुई सोमवार को नगर में निकलने साईं सवारी को लेकर पूरे गाँव में अपार उत्साह देखा गया है । स्वयंसेवी संस्थाओं व शिव भक्तों द्वारा जगह-जगह शाही सवारी का स्वागत सहित जलपान वह फरियाली खिचड़ी ठंडा पेय की व्यवस्था की गई ।


1)बाईट --- बद्री गुर्जर

2) बाईट --- सत्यनारायण सोनी अध्यापकConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.