धार। धरमपुरी थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ छापेमार कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर 2 देसी कट्टे और 2 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं. फिलहाल आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
दरअसल धरमपुरी पुलिस को लगातार क्षेत्र में अवैध हथियार के व्यापार की सूचना मिल रही थी. जिसे लेकर धरमपुरी पुलिस ने अभियान चलाया. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध युवक अवैध हथियारों की खरीदी-बिक्री के लिए जिले में आया हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर जिला उपजेल धरमपुरी के पास से आरोपी विनोद को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से 2 जिंदा कारतूस और दो देसी पिस्टल जब्त किए गए हैं. आरोपी मनावर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
थाना प्रभारी सुरेश महाले ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद ये कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि पुलिस रिमांड मिलने के बाद उससे सख्ती से पूछताछ की जाएगी. यह भी पता लगाया जाएगा कि वह अवैध हथियार किसे बेचने आया था. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी विनोद के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.