धार। मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, जिसको लेकर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. धार-महू लोकसभा संसदीय क्षेत्र में भी कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे में लोगों ने भाजपा सांसद के लापता होने के पोस्टर लगा दिए.
छतर सिंह दरबार हुए लापता
कांग्रेस के पूर्व विधायक और ग्रामीण जिला अध्यक्ष अंतर सिंह दरबार ने भी लोगों के साथ अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा कि धार-महू लोकसभा के सांसद छतर सिंह दरबार लापता हो गए हैं. उनके पोस्टर जगह-जगह लग रहे हैं. यह बहुत दुखद है.
पूर्व विधायक ने कहा कि छतर सिंह दरबार को प्रकट होना चाहिए. साथ ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार से बात करके इस क्षेत्र में लोगों को अत्यधिक ऑक्सीजन और अधिक से अधिक दवाइयां मुहैया करवाना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को भी निर्देशित करना चाहिए.
उज्जैन में 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू
छतर सिंह दरबार ने दी प्रतिक्रिया
इस मामले पर छतर सिंह दरबार ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र महू के कुछ कांग्रेसी लोग भ्रम फैला रहे हैं कि मैं लापता हो गया हूं. उन्होंने कहा कि मैं लापता नहीं हुआ हूं. मैं लोगों के बीच में हूं. मैं लगातार प्रशासन के साथ संवाद कर रहा हूं. क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में भाग ले रहा हूं. अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहा हूं. साथ ही जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए हमने नंबर भी जारी किए. इतना ही नहीं मैं खुद कोरोना संक्रमित था, लेकिन नेगेटिव होने के बाद फिर से लोगों की सेवा में लगा हुआ हूं. कांग्रेस इस समय राजनीति कर रहे हैं. इस महामारी के दौर में भ्रम फैला रहे हैं.
भाजपा सांसद ने कहा कि हमने लोगों को मास्क बांटे, सैनिटाइजर बांटे. लोगों को राशन मुहैया करवाया. आगे भी इस महामारी के दौर में हम लोगों की निस्वार्थ सेवा करते रहेंगे.