धार। जिले के सरदारपुर के रिंगनोद में क्षमता से अधिक रेत परिवहन करने वाले वाहनों पर प्रशासनिक अमले ने कार्रवाई करते हुए 13 से अधिक वाहन जब्त किया है. एसडीएम विजय राय ने बताया कि, अनुभाग क्षेत्र सरदारपुर की विभिन्न सड़कों पर ओवरलोड वाहनों के गुजरने की शिकायत प्राप्त हुई थी. जिसके बाद जिला कलेक्टर के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए रेत के ओवरलोड डंपर और ट्रकों पर जब्ती की कार्रवाई की गई. यह सभी वाहन गुजरात की रॉयल्टी पर आए हैं.
दरअसल बीते दो महीनों से देश में लॉकडाउन लगा हुआ था, जिसके चलते रेत परिवहन सहित सभी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया था. वहीं देश में अनलॉक वन में छूट मिलते ही एक बार फिर परिवहन शुरू हो गया. जिसके चलते सरदारपुर से शिकायतें मिल रही थी कि, क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों की लगातार आवाजाही हो रही है. मामले की जानकारी लगते ही कलेक्टर ने कार्रवाई के आदेश दे दिए. इसी के लेकर एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए 13 ओवरलोड वाहनों को जब्त किया. कार्रवाई के दौरान एसडीएम विजय राय, तहसीलदार प्रेम नारायण परमार, नायब तहसीलदार प्रकाश परिहार, नायब तहसीलदार सीखा सोनी, नायब तहसीलदार हेमलता डिंडोर, माइनिंग इंस्पेक्टर संदेश पिपलोदिया, चौकी प्रभारी निहालसिंह डंडोतिया आदि अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे.