ETV Bharat / state

मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे थे 83 नाबालिग, चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने छुड़ाया

धार के मनावर में महिला बाल संरक्षण चाइल्ड हेल्पलाइन 83 बाल श्रमिकों को मजदूरी के लिए जाते समय छुड़ाया.

author img

By

Published : Dec 12, 2019, 7:58 PM IST

83 child laborers being taken to work for labor
मजदूरी करने ले जाए जा रहे 83 नाबालिगों को छुड़ाया गया

धार। बाल मजदूरी को लेकर सरकार कई तरह के अभियान चला रही है. लेकिन जिले के ग्रामीण क्षेत्र में इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. 7 पिकअप वाहनों में 83 बाल श्रमिकों को मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा था. जिन्हें महिला बाल संरक्षण चाइल्ड हेल्पलाइन ने छुड़ाया. पुलिस ने सातों वाहनों पर ओवरलोडिंग की कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया.

मजदूरी करने ले जाए जा रहे 83 नाबालिगों को छुड़ाया गया

थाना मनावर के ग्राम भुवादा में 7 पिकअप वाहनों को चाइल्ड हेल्पलाइन, बाल संरक्षण और बाल श्रमिक विभाग ने बाल श्रमिकों को मजदूरी पर जाते समय पकड़ा. जिनमें 9 से लेकर 17 साल तक 68 लड़कियां और 15 लड़के है. सभी बाल श्रमिकों को पढ़ाई करने की समझाइश दी गई. उपनिरिक्षक नारायण राउल ने बच्चों को कॉपी-पेंसिल, कंपास बॉक्स दिया. वहीं बच्चों के परिजनों को भी समझाइश दी गई.

धार। बाल मजदूरी को लेकर सरकार कई तरह के अभियान चला रही है. लेकिन जिले के ग्रामीण क्षेत्र में इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. 7 पिकअप वाहनों में 83 बाल श्रमिकों को मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा था. जिन्हें महिला बाल संरक्षण चाइल्ड हेल्पलाइन ने छुड़ाया. पुलिस ने सातों वाहनों पर ओवरलोडिंग की कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया.

मजदूरी करने ले जाए जा रहे 83 नाबालिगों को छुड़ाया गया

थाना मनावर के ग्राम भुवादा में 7 पिकअप वाहनों को चाइल्ड हेल्पलाइन, बाल संरक्षण और बाल श्रमिक विभाग ने बाल श्रमिकों को मजदूरी पर जाते समय पकड़ा. जिनमें 9 से लेकर 17 साल तक 68 लड़कियां और 15 लड़के है. सभी बाल श्रमिकों को पढ़ाई करने की समझाइश दी गई. उपनिरिक्षक नारायण राउल ने बच्चों को कॉपी-पेंसिल, कंपास बॉक्स दिया. वहीं बच्चों के परिजनों को भी समझाइश दी गई.

Intro:बाल मजदूरी को लेकर सरकार द्वारा हर तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं मगर ग्रामीण अंचल की जनता नहीं हो रही जागरूक आज 7 पिकअप वाहनों से 83 बाल श्रमिक मजदूरी पर जा रहे हैं जिन्हें महिला बाल संरक्षण चाइल्ड हेल्पलाइन ने छुड़ायाBody:धार/मनावर सरकार शिक्षा के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही तो वही माता-पिता अपने बच्चों को मजदूरी करवा रहै है ऐसा ही मामला थाना मनावर के ग्राम भुवादा से 4 पहिया 7 पिकअप वाहनों को चाइल्ड हेल्पलाइन,बाल संरक्षण धार व बाल श्रमिक विभाग धार ने बाल श्रमिकों को मजदूरी पर जाते पकड़ा जिसमें 83 बाल श्रमिक मजदूर पाए गए जिन्हें चाइल्ड हेल्पलाइन व महिला बाल संरक्षण बाल श्रमिक विभाग में बच्चों को पढ़ाई करने की समझाइश दी व पड़ने वाले बच्चो को कापी पेंसिल के अभाव में मजदूरी करने को मजबूर थे जिन्हे उपनिरिक्षक नारायण राउल द्वारा कापि पेनशील कंपाक्ष बॉक्स देकर सभी बच्चो के परिजनों को बुलाकर बच्चो को पढ़ाने के लिए समझाइस देकर परिजनों के हवाले किया सभी बाल श्रमिक मनावर ग्रामीणों के है पुलिस ने सातों वाहनों पर ओवरलोडिंग की करवाई कर न्यायालय में पेश किया
बाइट-01-बलराम ठाकुर महिला बाल संरक्षण धार
बाइट-02-नारायण राउल चौकी प्रभारी बाकानेरConclusion:नाबालिको को मजदूरी के लिए 7 पिकअप वाहन से ले जाये जा रहे 83 बाल मजदूरों को चाइल्ड हेल्प लाइन, महिला बाल संरक्षण और बाल श्रमिक विभाग धार ने पकड़ा सभी बच्चो को समझाइस व पडने वाले बच्चों को कॉपी पेंसिल देकर परिजनों के हवाले किया मनावर बाकानेर पुलिस चौकी का मामला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.