धार। बाल मजदूरी को लेकर सरकार कई तरह के अभियान चला रही है. लेकिन जिले के ग्रामीण क्षेत्र में इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. 7 पिकअप वाहनों में 83 बाल श्रमिकों को मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा था. जिन्हें महिला बाल संरक्षण चाइल्ड हेल्पलाइन ने छुड़ाया. पुलिस ने सातों वाहनों पर ओवरलोडिंग की कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया.
थाना मनावर के ग्राम भुवादा में 7 पिकअप वाहनों को चाइल्ड हेल्पलाइन, बाल संरक्षण और बाल श्रमिक विभाग ने बाल श्रमिकों को मजदूरी पर जाते समय पकड़ा. जिनमें 9 से लेकर 17 साल तक 68 लड़कियां और 15 लड़के है. सभी बाल श्रमिकों को पढ़ाई करने की समझाइश दी गई. उपनिरिक्षक नारायण राउल ने बच्चों को कॉपी-पेंसिल, कंपास बॉक्स दिया. वहीं बच्चों के परिजनों को भी समझाइश दी गई.