ETV Bharat / state

बस ड्राइवर ने 40 लोगों की जान जोखिम में डाली, ग्रामीणों की मदद से बचाया गया

कुक्षी में मनावर से कुक्षी जा रही बस झरदी गांव में उफनती नदी की पुलिया में फंस गई, गनीमत रही कि 40 से ज्यादा यात्रियों को स्थानीय गांव वालों ने बचा लिया.

author img

By

Published : Sep 11, 2019, 12:30 PM IST

Updated : Sep 11, 2019, 1:22 PM IST

बस पुलिया पर फंसी 40 यात्रियों को रस्सी के सहारे निकाला

धार। कुक्षी लोगसरी मार्ग पर झरदी गांव में पुलिया पर एक बस फंस गई. पुलिया पर बाढ़ का पानी होने के बावजूद ड्राइवर ने बस को निकालने की कोशिश की. लेकिन बस कुछ दूर जाकर बंद होकर फंस गई. बस में सवार 40 से ज्यादा यात्रियों में हड़कंप मच गया. यात्रियों की आवाज सुनकर गांव वालों ने ड्राइवर सहित यात्रियों को रस्सी की मदद से बाहर निकाल लिया और बस को रस्सी से बांध दिया.

बस पुलिया पर फंसी 40 यात्रियों को रस्सी के सहारे निकाला
जानकारी के अनुसार निजी यात्री बस मनावर से कुक्षी के लिए रवाना हुई थी बीच में लोंगसरी का बाजार होने से बस में भीड़ ज्यादा हो गई. इसके बाद बस जैसे ही झरदी गांव पहुंची तो गांव की उफनती नदी की पुलिया पर बाढ़ का पानी था. जिसके कारण रास्ता बंद हो चुका था. लेकिन बस ड्राइवर ने लापरवाही करते हुए बस निकालने की कोशिश की और बस पुलिया पर फंस गई. पानी का बहाव तेज होने से बस आगे का हिस्सा पुलिया में जाकर लटक गया. गनीमत रही कि आसपास के लोगों व डेहरी पुलिस ने यात्रियों को रस्सी के सहारे बहार निकाल लिया.कुक्षी एसडीएम बीएल कलेश ने बताया कि सूचना मिलने पर वे तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों ने रस्सी के सहारे यात्रियों को बस से बाहर निकाला लिया था. उन्होंने कहा कि पानी कम होने पर बस को भी निकाल लिया गया, मामले में ड्राइवर की लापरवाही सामने आ रही है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

धार। कुक्षी लोगसरी मार्ग पर झरदी गांव में पुलिया पर एक बस फंस गई. पुलिया पर बाढ़ का पानी होने के बावजूद ड्राइवर ने बस को निकालने की कोशिश की. लेकिन बस कुछ दूर जाकर बंद होकर फंस गई. बस में सवार 40 से ज्यादा यात्रियों में हड़कंप मच गया. यात्रियों की आवाज सुनकर गांव वालों ने ड्राइवर सहित यात्रियों को रस्सी की मदद से बाहर निकाल लिया और बस को रस्सी से बांध दिया.

बस पुलिया पर फंसी 40 यात्रियों को रस्सी के सहारे निकाला
जानकारी के अनुसार निजी यात्री बस मनावर से कुक्षी के लिए रवाना हुई थी बीच में लोंगसरी का बाजार होने से बस में भीड़ ज्यादा हो गई. इसके बाद बस जैसे ही झरदी गांव पहुंची तो गांव की उफनती नदी की पुलिया पर बाढ़ का पानी था. जिसके कारण रास्ता बंद हो चुका था. लेकिन बस ड्राइवर ने लापरवाही करते हुए बस निकालने की कोशिश की और बस पुलिया पर फंस गई. पानी का बहाव तेज होने से बस आगे का हिस्सा पुलिया में जाकर लटक गया. गनीमत रही कि आसपास के लोगों व डेहरी पुलिस ने यात्रियों को रस्सी के सहारे बहार निकाल लिया.कुक्षी एसडीएम बीएल कलेश ने बताया कि सूचना मिलने पर वे तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों ने रस्सी के सहारे यात्रियों को बस से बाहर निकाला लिया था. उन्होंने कहा कि पानी कम होने पर बस को भी निकाल लिया गया, मामले में ड्राइवर की लापरवाही सामने आ रही है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
Intro:बस बही पुल पर लटकी अंदर फंसे 40 यात्रियों को रस्सी के सहारे बाहर निकाला।Body:कुक्षी लोगसरी मार्ग पर झरदी गांव में पुलिया पर एक बस फस गई। पुलिया पर बाढ़ का पानी होने के बावजूद ड्राइवर ने बस को निकालने के प्रयास किए लेकिन बस कुछ दूर जाकर बंद होकर फस गई।तेज बहाव होने की वजह से बस बहने लगी बस का आगे का हिस्सा पुलिया पर लटक गया। बस में सवार 40 से ज्यादा यात्रियों में हड़कंप मच गया। ड्राइवर के यात्रियों को बाहर निकाल कर रस्सी से पुलिया पार कर आएगी बस को बहने से बचाने के लिए रस्सी बांधना पड़ा।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को निजी यात्री बस मनावर से कुक्षी के लिए रवाना हुई थी बीच में लोंगसरी का बाजार होने से बस में भीड़ ज्यादा हो गई मैं। वही दोपहर करीब 3:30 बजे बस झरदी गांव पहुंची लेकिन गांव में नदी की पुलिया पर बाढ़ का पानी था। जिसके कारण रास्ता बंद हो चुका था। लोगों ने अपने वाहनों को दोनों किनारों पर खड़ा कर दिया था। लेकिन बस चालक ने लापरवाही करते हुए बस निकालने के प्रयास किए कुछ दूरी पर जाकर बस बंद हो गई और बीच पुलिया पर जाकर फस गई। पानी का बहाव तेज होने से बस बही और आगे का हिसाब पुलिया में जाकर लटक गया। बस के पुलिया में लटकने से यात्रियों में हड़कंप मच गया लोग जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे। आसपास के लोगों व डेहरी पुलिस ने यात्रियों को बचाने के लिए रेस्क्यू चलाया रस्सी व मानव श्रृंखला बनाकर हाथ पकड़ कर लोगों को बस से बाहर निकाल कर किनारे पर लाया गया वहीं बस को बहने से बचाने के लिए लोगों ने उसे आगे व पीछे से पुलिया के पिलर से रस्सी बांध दि। कुक्षी एसडीएम बीएल कलेश ने बताया कि सूचना पर में तुरंत मौके पर पहुंच चुका था।Conclusion:लोगों ने रस्सी के सहारे यात्रियों को बस से बाहर निकाला लिया था। नदी का जलस्तर कम हो गया था। इससे खतरे की बात नहीं थी पानी कम होने पर बस को भी निकाल लिया गया मामले में ड्राइवर की लापरवाही सामने आ रही है पुलिया पर पानी होने पर यात्रियों की जान जोखिम में नहीं डालना थी।
Last Updated : Sep 11, 2019, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.