ETV Bharat / state

धार में मिले कोरोना के 18 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 935 - धार कोरोना अपडेट्स

धार जिले में एक बार फिर से 18 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिसे बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 935 पर पहुंच गया है.

corona positive case found
कोरोना के मिले नए मरीज
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 1:29 AM IST

धार। प्रदेश भर में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है, जिसकी वजह से आए-दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी तरह के हालात धार जिले में भी देखने को मिल रहे हैं, जहां एक बार फिर से 18 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, इसके बाद से ही प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. हालांकि अन्य 13 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

16 मरीजों की मौत

नए कोरोना रोगियों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 935 हो चुका है. वहीं अब तक कुल 606 मरीज कोरोना संक्रमण से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट गए हैं. हालांकि इस बीमारी की चपेट में आने से कुल 16 मौतें हो चुकी है, जिसके बाद एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 223 हो गई है. इनमें से 201 मरीजों का इलाज जिले में किया जा रहा है, तो वहीं 22 मरीजों का इलाज इंदौर में जारी है.

नहीं सुधर रहे हालात

बहरहाल, अनलॉक के बाद से ही बड़ी तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है, जहां स्थिति सुधरने के बजाए और खराब होती जा रही है. अब ये चिंता का विषय बनता जा रहा है. जिले में 1 सितंबर तक कुल 20 हजार 607 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 16 हजार 555 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव मिली है. वहीं अभी तक कुल 935 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई है.

धार। प्रदेश भर में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है, जिसकी वजह से आए-दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी तरह के हालात धार जिले में भी देखने को मिल रहे हैं, जहां एक बार फिर से 18 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, इसके बाद से ही प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. हालांकि अन्य 13 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

16 मरीजों की मौत

नए कोरोना रोगियों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 935 हो चुका है. वहीं अब तक कुल 606 मरीज कोरोना संक्रमण से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट गए हैं. हालांकि इस बीमारी की चपेट में आने से कुल 16 मौतें हो चुकी है, जिसके बाद एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 223 हो गई है. इनमें से 201 मरीजों का इलाज जिले में किया जा रहा है, तो वहीं 22 मरीजों का इलाज इंदौर में जारी है.

नहीं सुधर रहे हालात

बहरहाल, अनलॉक के बाद से ही बड़ी तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है, जहां स्थिति सुधरने के बजाए और खराब होती जा रही है. अब ये चिंता का विषय बनता जा रहा है. जिले में 1 सितंबर तक कुल 20 हजार 607 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 16 हजार 555 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव मिली है. वहीं अभी तक कुल 935 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.