धार। जिले के सरदारपुर से अच्छी खबर सामने आई है. जहां पिछले 24 घंटे से एक भी कोरोना का पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. बल्कि 13 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है और उन्हें ठीक होने पर कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
वहीं सरदारपुर मे कोरोना को मात देकर घर पहुंचे पत्रकार का बस स्टैंड, और घर पर पुष्षवर्षा कर ताली, थाली बजाकर स्वागत किया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने जो कोरोना को लेकर हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. उसके अनुसार तहसील में 24 घंटे में कोरोना के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं.
वहीं 13 लोगों के ठीक होने के बाद एक्टिव केस की संख्या 23 हो गई है, कोविड 19 नोडल अधिकारी डॉ. पुखराज परवार ने बताया कि कोरोना जांच के लिए 35 सैंपल भेजे हैं जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है.