देवास। खातेगांव के कन्नौद तहसील के पानीगांव क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही तेज बारिश अब ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है. बावडीखेडा गांव की एक महिला का नदी पार करते समय पैर फिसल गया और तेज बहाव के साथ वो नदी में बह गई. तेज बहाव में डूबने के साथ महिला की मौत हो गई. महिला का शव एक किमी दूर मिला है.
पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम लगभग सात बजे 3 महिलाएं दूतनी नदी को पार कर रही थीं. इस दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ा और एक महिला का पैर फिसल गया. तेज बहाव में डूबने के कारण महिला की मौत हो गई. हालांकि दो महिलाओं ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई.
मृतक महिला का शव एक किलोमीटर दूर मिला है. मृतक महिला का नाम कृष्णाबाई है और गांव पंचायत बावडी खेडा के मसनपुरा मजरा की रहने वाली बताई जा रही है.वहीं पानीगांव क्षेत्र में भारी बारिश होने से कारण करीब दो घंटे तक मवाडा मार्ग बाधित रहा. लगातार बारिश से दूतनी नदी उफान पर है.