ETV Bharat / state

नदी पार करने के दौरान महिला का फिसला पैर, डूबने से हुई मौत

देवास जिले के खातेगांव में नदी पार करते समय एक महिला का पैर फिसल गया. जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई.

author img

By

Published : Sep 3, 2019, 8:27 AM IST

महिला की नदी में पैर फिसलने से मौत

देवास। खातेगांव के कन्नौद तहसील के पानीगांव क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही तेज बारिश अब ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है. बावडीखेडा गांव की एक महिला का नदी पार करते समय पैर फिसल गया और तेज बहाव के साथ वो नदी में बह गई. तेज बहाव में डूबने के साथ महिला की मौत हो गई. महिला का शव एक किमी दूर मिला है.

नदी में पैर फिसलने से महिला की मौत

पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम लगभग सात बजे 3 महिलाएं दूतनी नदी को पार कर रही थीं. इस दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ा और एक महिला का पैर फिसल गया. तेज बहाव में डूबने के कारण महिला की मौत हो गई. हालांकि दो महिलाओं ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई.

मृतक महिला का शव एक किलोमीटर दूर मिला है. मृतक महिला का नाम कृष्णाबाई है और गांव पंचायत बावडी खेडा के मसनपुरा मजरा की रहने वाली बताई जा रही है.वहीं पानीगांव क्षेत्र में भारी बारिश होने से कारण करीब दो घंटे तक मवाडा मार्ग बाधित रहा. लगातार बारिश से दूतनी नदी उफान पर है.

देवास। खातेगांव के कन्नौद तहसील के पानीगांव क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही तेज बारिश अब ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है. बावडीखेडा गांव की एक महिला का नदी पार करते समय पैर फिसल गया और तेज बहाव के साथ वो नदी में बह गई. तेज बहाव में डूबने के साथ महिला की मौत हो गई. महिला का शव एक किमी दूर मिला है.

नदी में पैर फिसलने से महिला की मौत

पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम लगभग सात बजे 3 महिलाएं दूतनी नदी को पार कर रही थीं. इस दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ा और एक महिला का पैर फिसल गया. तेज बहाव में डूबने के कारण महिला की मौत हो गई. हालांकि दो महिलाओं ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई.

मृतक महिला का शव एक किलोमीटर दूर मिला है. मृतक महिला का नाम कृष्णाबाई है और गांव पंचायत बावडी खेडा के मसनपुरा मजरा की रहने वाली बताई जा रही है.वहीं पानीगांव क्षेत्र में भारी बारिश होने से कारण करीब दो घंटे तक मवाडा मार्ग बाधित रहा. लगातार बारिश से दूतनी नदी उफान पर है.

Intro:नदी पार करने के दौरान महिला का पैर फिसला, डूबने से हुई मौत



खातेगांव। कन्नौद तहसील के पानीगांव क्षेत्र में पिछले दो दिन से क्षैत्र मे हो रही तेज बारिश अब ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है तेज बारिश से जहां नदी नाले उफान पर है, जिसके चलते ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। इधर कन्नौद जनपद के ग्राम बावडीखेडा की एक महिला नदी पार करते समय पैर फिसलने से तेज बहाव के साथ बह गयी जिसका शव 1 किमी दूर मिला।


Body:कन्नौद थाना पुलिस के अनूसार शनिवार शाम लगभग सात बजे 3 महिलाऐं दतूनी नदी को पार कर रही थी की अचानक पानी बढा और एक महिला तेज बहाव के साथ बह गयी वहीं दो अन्य महिलाओं जैसे तेसे जान बचाकर किनारे लगी वहीं बहाव के साथ बही महीला की लाश 1 किमी दूर मिली मृत महिला का नाम कृष्णाबाई पति वाहरसिह,उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत बावडी खेडा के मसनपुरा मजरा की रहवासी थी।


Conclusion: 2 घंटे रास्ता रहा बंद, पुलिस ने मोर्चा संभाला

पानीगांव क्षैत्र मे भारी बारिश होने से दो घंटे मे नदी नाले उफन पडे पानीगांव के नाले ने खेरी,मवाडा मार्ग को लगभग दो घंटे रोके रखा। दतूनी नदी भी उफान पर रही ।बिजवाड चौकी प्रभारी ऋषिकेश शर्मा को खबर मिली की कुछ लोग जान जोखिम मे डाल कर नाला पार कर रहे है वे तुरंत आये और लोगो को वहां से हटवाकर एक पुलिस जवान की ड्यूटी लगा दी। क्षैत्र मे अब भी तेज बारिश का दौर बना हुआ है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.