ETV Bharat / state

अधूरे निर्माण कार्यों को लेकर ग्रामीणों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन, मांग जल्द पूरी होने का मिला आश्वासन - dewas news

देवास के देवगढ़ में रोड के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा कराने और सीसी रोड़ बनवाने की मांग लेकर ग्रामीणों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा हैं.

रोड की मांग कर ग्रामीणों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 10:24 AM IST

Updated : Oct 6, 2019, 11:24 AM IST

देवास। देवगढ़ के रहने वाले ग्रामीणों ने हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों की मांग है कि देवगढ़ गांव से रमल खेड़ी गांव तक रोड के अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा करा जाए. साथ ही इंद्रा कालोनी में सीसी रोड बनवाई जाए.

रोड की मांग कर ग्रामीणों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीण श्रीराम पाटीदार ने बताया कि ग्राम देवगढ़ से ग्राम रमल खेड़ी तक रोड निर्माण 2011-12 में स्वीकृत होकर शुरू किया गया था. जो कि अब तक पूरा नहीं हुआ है. इसकी जांच करा कर रोड के निर्माण कार्य को फिर से शुरू करा जल्द से जल्द से पूरा किया जाए. साथ ही इंद्रा कालोनी में सीसी रोड भी बनवाई जाए.

वहीं विधायक मनोज चौधरी ने कहा कि अधूरे रोड़ निर्माण की जांच करा कर शीघ्र ही उस पूरा कराया जायेगा. और सीसी रोड भी बनवा दी जाएगी.

देवास। देवगढ़ के रहने वाले ग्रामीणों ने हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों की मांग है कि देवगढ़ गांव से रमल खेड़ी गांव तक रोड के अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा करा जाए. साथ ही इंद्रा कालोनी में सीसी रोड बनवाई जाए.

रोड की मांग कर ग्रामीणों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीण श्रीराम पाटीदार ने बताया कि ग्राम देवगढ़ से ग्राम रमल खेड़ी तक रोड निर्माण 2011-12 में स्वीकृत होकर शुरू किया गया था. जो कि अब तक पूरा नहीं हुआ है. इसकी जांच करा कर रोड के निर्माण कार्य को फिर से शुरू करा जल्द से जल्द से पूरा किया जाए. साथ ही इंद्रा कालोनी में सीसी रोड भी बनवाई जाए.

वहीं विधायक मनोज चौधरी ने कहा कि अधूरे रोड़ निर्माण की जांच करा कर शीघ्र ही उस पूरा कराया जायेगा. और सीसी रोड भी बनवा दी जाएगी.

Intro:विधायक मनोज चौधरी को दिया ज्ञापन

अधूरा रोड़ पूरा करवाने व् सी सी रोड़ के लिए देवगढ़ गांव के लोगो ने ज्ञापन दिया

देवास के हाटपीपल्या विधानसभा अतर्गत ग्राम पंचायत देवगढ़ के ग्रामीणों ने देवगढ़ गांव से रमल खेड़ी गांव तक रोड़ के अधूरे पड़े निर्माण को पुरा करवाने व् देवगढ़ गांव इंद्रा कालोनी में सी सी रोड़ की मांग को लेकर एक ज्ञापन हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी को दिया !

ग्राम वासी श्रीराम पाटीदार ने बताया की ग्राम देवगढ़ से ग्राम रमल खेड़ी तक का रोड़ 2011--12 में स्वीकृत होकर उसका निर्माण शुरू किया गया था जो अभी तक भी पुरा नही हुआ है तथा उसका निर्माण अधूरा है जिसकी जांच करवाकर रोड़ के अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूर्ण करने की स्वीकृति दिलवाये !
साथ ही देवगढ़ गांव की इंद्रा कालोनी में सी सी रोड़ बनाने की मांग भी की गई !

वही विधायक मनोज चौधरी ने अधूरे रोड़ निर्माण को जाँच करवा कर शीघ्र ही पूरा कराया जायेगा व् सी सी रोड़ के सम्बन्ध में कहा की सी सी रोड़ का निर्माण भी करा दिया जायेगा !

विजवल
बाइट श्रीराम पाटीदार ग्रामीण देवगढ़
बाइट मनोज चौधरी विधायक हाटपीपल्याBody:विधायक मनोज चौधरी को दिया ज्ञापन

अधूरा रोड़ पूरा करवाने व् सी सी रोड़ के लिए देवगढ़ गांव के लोगो ने ज्ञापन दिया

देवास के हाटपीपल्या विधानसभा अतर्गत ग्राम पंचायत देवगढ़ के ग्रामीणों ने देवगढ़ गांव से रमल खेड़ी गांव तक रोड़ के अधूरे पड़े निर्माण को पुरा करवाने व् देवगढ़ गांव इंद्रा कालोनी में सी सी रोड़ की मांग को लेकर एक ज्ञापन हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी को दिया !

ग्राम वासी श्रीराम पाटीदार ने बताया की ग्राम देवगढ़ से ग्राम रमल खेड़ी तक का रोड़ 2011--12 में स्वीकृत होकर उसका निर्माण शुरू किया गया था जो अभी तक भी पुरा नही हुआ है तथा उसका निर्माण अधूरा है जिसकी जांच करवाकर रोड़ के अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूर्ण करने की स्वीकृति दिलवाये !
साथ ही देवगढ़ गांव की इंद्रा कालोनी में सी सी रोड़ बनाने की मांग भी की गई !

वही विधायक मनोज चौधरी ने अधूरे रोड़ निर्माण को जाँच करवा कर शीघ्र ही पूरा कराया जायेगा व् सी सी रोड़ के सम्बन्ध में कहा की सी सी रोड़ का निर्माण भी करा दिया जायेगा !

विजवल
बाइट श्रीराम पाटीदार ग्रामीण देवगढ़
बाइट मनोज चौधरी विधायक हाटपीपल्याConclusion:विधायक मनोज चौधरी को दिया ज्ञापन

अधूरा रोड़ पूरा करवाने व् सी सी रोड़ के लिए देवगढ़ गांव के लोगो ने ज्ञापन दिया

देवास के हाटपीपल्या विधानसभा अतर्गत ग्राम पंचायत देवगढ़ के ग्रामीणों ने देवगढ़ गांव से रमल खेड़ी गांव तक रोड़ के अधूरे पड़े निर्माण को पुरा करवाने व् देवगढ़ गांव इंद्रा कालोनी में सी सी रोड़ की मांग को लेकर एक ज्ञापन हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी को दिया !

ग्राम वासी श्रीराम पाटीदार ने बताया की ग्राम देवगढ़ से ग्राम रमल खेड़ी तक का रोड़ 2011--12 में स्वीकृत होकर उसका निर्माण शुरू किया गया था जो अभी तक भी पुरा नही हुआ है तथा उसका निर्माण अधूरा है जिसकी जांच करवाकर रोड़ के अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूर्ण करने की स्वीकृति दिलवाये !
साथ ही देवगढ़ गांव की इंद्रा कालोनी में सी सी रोड़ बनाने की मांग भी की गई !

वही विधायक मनोज चौधरी ने अधूरे रोड़ निर्माण को जाँच करवा कर शीघ्र ही पूरा कराया जायेगा व् सी सी रोड़ के सम्बन्ध में कहा की सी सी रोड़ का निर्माण भी करा दिया जायेगा !

विजवल
बाइट श्रीराम पाटीदार ग्रामीण देवगढ़
बाइट मनोज चौधरी विधायक हाटपीपल्या
Last Updated : Oct 6, 2019, 11:24 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.