देवास। इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई . हादसे में तीन कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक कार सवार गंभीर घायल हो गया.
तेज गति से चल रही थी कार
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की गति बहुत ज्यादा थी. कार पेड़ से टकराने के बाद पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार के टकराने की आवाज इतनी तेज से की दूर-दूर तक सुनाई दी. लॉकडाउन के कारण जो लोग घर के अंदर थे वह तुरंत घर से बाहर निकले और कार में सवार लोगों को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी.
लोडिंग वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार घायल
सूचना पाकर बागली थाना प्रभारी जय राम चौहान मौके पर पहुंचे और 108 की मदद से चारों घायलों को बागली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां पर तीन लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर घायल को देवास जिला अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि किसी निजी कार्यक्रम के लिए राऊ इंदौर से मातमोर गांव आए थे. लौटते समय दुर्घटना के शिकार हो गए. पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है.