ETV Bharat / state

नंदूभैया के पार्थिव शरीर को कन्नौद में विधायक और कार्यकर्ताओं की श्रद्धांजलि - Tribute to Nandkumar Singh Chauhan

नंदूभैया के पार्थिव शरीर को कन्नौद में विधायक और कार्यकर्ताओं के श्रद्धांजलि अर्पित की. खण्डवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का पार्थिक शरीर मंगलवार देर रात जब कन्नौद पहुंचा वहां सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

Dewas
नंदकुमार सिंह चौहान को श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 10:14 AM IST

देवास। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व खंडवा सांसद स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान का पार्थिव शरीर वाहनों के काफिले के साथ कन्नौद होते हुए खंडवा की ओर जाते समय मंगलवार देर रात नगर पंचायत चौराहे पर उनके काफिले को रोककर खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक आशीष शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों भाजापा कार्यकर्ताओं के साथ कुछ नंदूभैया के पार्थिव देह पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि आर्पित की.

सभी की आंखें हुई नम

खांतेगांव में उनका पर्थिव शरीर पहुंचते ही हर व्यक्ति की आंखों में आंसू भर आए. हर व्यक्ति उनके दर्शन के लिए उत्सुक था. वही ऐसे में 'जब तक सूरज चांद रहेगा नंदू भैया आपका नाम रहेगा' जैसे नारों के साथ अंतिम विदाई देने के लिए लोग कतार में खड़े रहे. अपने प्रिय नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित करते सभी की आंखें नम थी. हर कार्यकर्ता अपने साथ गुजारे चौहान के पलों को याद करके कह रहा था कि भैया ने कभी भी हमको अपने से दूर नहीं समझा, जबकि हम तो ना तो उनकी लोकसभा व उनकी विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं पर इसके बाद भी जब भी हम मिले हमको वह प्यार दुलार और आशीष मिला, उसको हम भुला नहीं सकते. यह बात एक व्यक्ति की नहीं वहां पर जो भी मौजूद हर व्यक्ति की जुबान पर थी.

नंदू भैया को आखिरी विदाई: पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

नंदू भैया क्षेत्रीय विधायक के निवास पर कई बार आए पर कभी ऐसा महसूस नहीं किया कि प्रदेश का यह सबसे बड़ा सबका प्यारा राजनेता हैं और इसके आगे पीछे सुरक्षा के कड़े प्रबंध होंगे एक साधारण इंसान की तरह विधायक निवास पर बैठना और सभी से इस तरह घुल मिल जाना आज उनकी स्मृति शेष हमारे साथ बनकर रह गई है. इस तरह की कई बातें विधायक ने अपनी श्रद्धांजलि में नंदू भैया को अपने पिता तुल्य सम्मान देकर निश्चित रूप से खातेगांव विधानसभा का और उसके हर मतदाता का सिर ऊंचा किया है. ऐसे महान नेता को खातेगांव विधानसभा का हर शख्स दिल से अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता है.

देवास। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व खंडवा सांसद स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान का पार्थिव शरीर वाहनों के काफिले के साथ कन्नौद होते हुए खंडवा की ओर जाते समय मंगलवार देर रात नगर पंचायत चौराहे पर उनके काफिले को रोककर खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक आशीष शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों भाजापा कार्यकर्ताओं के साथ कुछ नंदूभैया के पार्थिव देह पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि आर्पित की.

सभी की आंखें हुई नम

खांतेगांव में उनका पर्थिव शरीर पहुंचते ही हर व्यक्ति की आंखों में आंसू भर आए. हर व्यक्ति उनके दर्शन के लिए उत्सुक था. वही ऐसे में 'जब तक सूरज चांद रहेगा नंदू भैया आपका नाम रहेगा' जैसे नारों के साथ अंतिम विदाई देने के लिए लोग कतार में खड़े रहे. अपने प्रिय नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित करते सभी की आंखें नम थी. हर कार्यकर्ता अपने साथ गुजारे चौहान के पलों को याद करके कह रहा था कि भैया ने कभी भी हमको अपने से दूर नहीं समझा, जबकि हम तो ना तो उनकी लोकसभा व उनकी विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं पर इसके बाद भी जब भी हम मिले हमको वह प्यार दुलार और आशीष मिला, उसको हम भुला नहीं सकते. यह बात एक व्यक्ति की नहीं वहां पर जो भी मौजूद हर व्यक्ति की जुबान पर थी.

नंदू भैया को आखिरी विदाई: पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

नंदू भैया क्षेत्रीय विधायक के निवास पर कई बार आए पर कभी ऐसा महसूस नहीं किया कि प्रदेश का यह सबसे बड़ा सबका प्यारा राजनेता हैं और इसके आगे पीछे सुरक्षा के कड़े प्रबंध होंगे एक साधारण इंसान की तरह विधायक निवास पर बैठना और सभी से इस तरह घुल मिल जाना आज उनकी स्मृति शेष हमारे साथ बनकर रह गई है. इस तरह की कई बातें विधायक ने अपनी श्रद्धांजलि में नंदू भैया को अपने पिता तुल्य सम्मान देकर निश्चित रूप से खातेगांव विधानसभा का और उसके हर मतदाता का सिर ऊंचा किया है. ऐसे महान नेता को खातेगांव विधानसभा का हर शख्स दिल से अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.