देवास। जिले में सोमवार को हुई तेज बारिश के चलते क्षेत्र के सभी नदी-नाले उफान पर आ गए थे. जिससे बागली क्षेत्र हाटपीपल्या कमलापुर मार्ग पर डेरिया नदी पर बना पुल पार करते समय एक वैन बह गई थी, जिसमें वैन चालक सहित दो महिलाएं और दो पुरुष और एक 15 साल का बच्चा सवार थे. बच्चे ने किसी तरह निकल कर अपनी जान बचाई, लेकिन हादसे में बाकी लोग बह गए थे. जिनमें से दो के शव बरामद कर लिये गए थे, मंगलवार की सुबह सर्चिंग में बाबूलाल का शव नदी में मिला है, जबकि महिला का शव अभी भी नहीं मिला है, जिसकी तलाश जारी है.
देवास जिले के बागली में रक्षाबंधन के दिन एक बड़ा हादसा हो गया था. जिसमें पांच लोग मारुति वैन में सवार होकर हाटपिपलिया से कमलापुर जा रहे थे, तभी सामगी गांव के पास डेहरिया नदी पर बने पुल पर अधिक पानी भरने के बाद भी चालक ने वैन निकालने का प्रयास किया. इस दौरान वैन नदी में बह गई थी, जिसमें एक 15 वर्षीय बालक ने तैरकर अपनी जान बचा ली थी, जबकि चार लोग बह गए थे, जिनका रेस्क्यू किया गया. जिसमें चालक पप्पू और एक महिला का शव बरामद कर लिया गया था, मंगलवार की सुबह सर्चिंग के दौरान बाबूलाल का शव नदी से मिला है, एक शव की तलाश की जा रही है.