ETV Bharat / state

चोरों ने एटीएम को तोड़ने का किया प्रयास, कैश लूटने में रहे विफल - सीएसपी अनिल सिंह राठौर

देवास में स्थित एक एटीएम में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन गार्ड की होशियारी की वजह से कैश लूटने में सफल नहीं हो पाए.

Theft at ATM
एटीएम में चोरी
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 5:14 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 6:41 PM IST

देवास। जिले के कॉलानी बाग स्थित एटीएम से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. सफेद रंग की टवेरा से बदमाश गाड़ी लेकर आए थे. जंजीर की मदद से ATM को तोड़कर कैश ले जाने के फिारक में थे, लेकिन इस योजन में सफल नहीं हो पाए.

एटीएम में चोरी

पुलिस के अनुसार घटना एबी रोड जुनेजा इलेक्ट्रॉनिक के पास की है. इस घटना में चोरों ने पहले गेट में जंजीर बांध कर गेट को तोड़ने की कोशिश की, तभी गार्ड की होशियारी से चोरों को खाली हाथ लौटना पड़ा. गार्ड ने बताया कि सुबह चार बजे चोर सफेद रंग की टवेरा गाड़ी से आए थे. उसके बाद उन्होंने एटीएम के गेट से जंजीर बांधी और खींचने लगे, जिससे एटीएम का दरवाजा टूट गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सीएसपी अनिल सिंह राठौर ने बताया कि बीती रात एटीएम में चोरी करने के लिए अज्ञात लोग आए थे, लेकिन गार्ड को देखकर भाग निकले. सीसीटीवी कैमरे के मदद से चोरों को पकड़ने की तलाश की जा रही है.

देवास। जिले के कॉलानी बाग स्थित एटीएम से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. सफेद रंग की टवेरा से बदमाश गाड़ी लेकर आए थे. जंजीर की मदद से ATM को तोड़कर कैश ले जाने के फिारक में थे, लेकिन इस योजन में सफल नहीं हो पाए.

एटीएम में चोरी

पुलिस के अनुसार घटना एबी रोड जुनेजा इलेक्ट्रॉनिक के पास की है. इस घटना में चोरों ने पहले गेट में जंजीर बांध कर गेट को तोड़ने की कोशिश की, तभी गार्ड की होशियारी से चोरों को खाली हाथ लौटना पड़ा. गार्ड ने बताया कि सुबह चार बजे चोर सफेद रंग की टवेरा गाड़ी से आए थे. उसके बाद उन्होंने एटीएम के गेट से जंजीर बांधी और खींचने लगे, जिससे एटीएम का दरवाजा टूट गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सीएसपी अनिल सिंह राठौर ने बताया कि बीती रात एटीएम में चोरी करने के लिए अज्ञात लोग आए थे, लेकिन गार्ड को देखकर भाग निकले. सीसीटीवी कैमरे के मदद से चोरों को पकड़ने की तलाश की जा रही है.

Intro:एसबीआई बैंक के पास ATM की है। सफेद रंग की टवेरा से आये बादमश गाड़ी,जंजीर की मदद से ATM को ले जाने का प्रयास किया,लेकिन नही लेजा सके जानकारी के अनुसार बदमाशो द्वारा पहले गेट में जंजीर बांद कर गेट को तोड़ने की कोशिश की तभी तुरंत इस बेटी में पदस्थ गार्ड की होशियारी से अपनी योजना में सफल नहीं हो पाएBody:

Note-ready to publish pkg news


देवास-शहर के बीच स्थित कालोनी बाग में एसबीआई एटीएम में अज्ञात चोरों ने अल्प सुबह चोरी करने का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार घटना एबी रोड जुनेजा इलेक्ट्रॉनिक के निकट एसबीआई बैंक के पास ATM की है। सफेद रंग की टवेरा से आये बादमश गाड़ी,जंजीर की मदद से ATM को ले जाने का प्रयास किया,लेकिन नही लेजा सके जानकारी के अनुसार बदमाशो द्वारा पहले गेट में जंजीर बांद कर गेट को तोड़ने की कोशिश की तभी तुरंत इस बेटी में पदस्थ गार्ड की होशियारी से अपनी योजना में सफल नहीं हो पाए बदमाश एटीएम पदस्थ कार्ड ने बताया कि अल्प सुबह चार बदमाश सफेद कलर की टवेरा गाड़ी से आये और गाड़ी को एटीएम से सजाकर लगा दी उसके बाद उन्होंने एटीएम के गेट से जंजीर बांधी और खींचने लगे जिससे एटीएम का दरवाजा टूट गया है।वहीं मौके पर कोतवाली पुलिस और CSP अनिल सिंह राठौर ने बताया कि सुचना मिली की
बीती रात ATM में चोरी की नियत से कुछ अज्ञात लोग आए तो थे लेकिन ATM गार्ड देखकर भाग निकले है,वही ATM के CCTV कैमरे के फूटज में कुछ संदिग्ध कैद हुए है फिलहाल ATM मशीन से एक रूपये की भी चोरी नही हुई है।ATM गार्ड के बयान के आधार पर अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाईट 01 अनिल राठौर
बाईट 02 रहवासी
बाईट 03 चौकीदार
Conclusion:एसबीआई बैंक के पास ATM की है। सफेद रंग की टवेरा से आये बादमश गाड़ी,जंजीर की मदद से ATM को ले जाने का प्रयास किया,लेकिन नही लेजा सके जानकारी के अनुसार बदमाशो द्वारा पहले गेट में जंजीर बांद कर गेट को तोड़ने की कोशिश की तभी तुरंत इस बेटी में पदस्थ गार्ड की होशियारी से अपनी योजना में सफल नहीं हो पाए
Last Updated : Jan 12, 2020, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.