ETV Bharat / state

शासकीय महाविद्यालय की दीवार गिरी, चपेट में आए कई वाहन - Government education college

देवास के शासकीय कृष्णा जी राव पवार कॉलेज और शासकीय शिक्षा महाविद्यालय के बीच की दीवार अचानक गिर गई, जिससे दो दर्जन से अधिक दो पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

Two wheelers damaged due to fall in Diwas
दीवास गिरने से क्षतिग्रस्त हुए दो पहिया वाहन
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 3:08 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 4:06 PM IST

देवास। शहर के शासकीय कृष्णा जी राव पवार कॉलेज और शासकीय शिक्षा महाविद्यालय के बीच की पुरानी दीवार हटाने के दौरान वह भरभरा कर अचानक गिर गई. जिसकी चपेट में दो दर्जन से अधिक दो पहिया वाहन आ गए और क्षतिग्रस्त हो गए.

दीवास गिरने से क्षतिग्रस्त हुए दो पहिया वाहन


दरअसल शासकीय कृष्णा जी राव पवार की पुरानी दीवार को नई दीवार बनाने के लिए बुल्डोजर की मदद हटाया जा रहा था. लापरवाही के चलते दीवार गिर गई. जिससे पार्किंग स्टैंड पर रखे गए वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. इस पूरे मामले को लेकर कॉलेज की प्राचार्य उमा श्रीवास्तव ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा यदि गलती की गई है, तो उसको नुकसान की भरपाई करनी होगी. वाहन मालिकों के नुकसान को लेकर क्षेत्र के नाहर दरवाजा थाने पर लिखित शिकायत की गई है.

देवास। शहर के शासकीय कृष्णा जी राव पवार कॉलेज और शासकीय शिक्षा महाविद्यालय के बीच की पुरानी दीवार हटाने के दौरान वह भरभरा कर अचानक गिर गई. जिसकी चपेट में दो दर्जन से अधिक दो पहिया वाहन आ गए और क्षतिग्रस्त हो गए.

दीवास गिरने से क्षतिग्रस्त हुए दो पहिया वाहन


दरअसल शासकीय कृष्णा जी राव पवार की पुरानी दीवार को नई दीवार बनाने के लिए बुल्डोजर की मदद हटाया जा रहा था. लापरवाही के चलते दीवार गिर गई. जिससे पार्किंग स्टैंड पर रखे गए वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. इस पूरे मामले को लेकर कॉलेज की प्राचार्य उमा श्रीवास्तव ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा यदि गलती की गई है, तो उसको नुकसान की भरपाई करनी होगी. वाहन मालिकों के नुकसान को लेकर क्षेत्र के नाहर दरवाजा थाने पर लिखित शिकायत की गई है.

Intro:शहर के शासकीय कृष्णा जी राव पवार कालेज औऱ शासकीय शिक्षा महाविद्यालय के बीच की पुरानी दीवार हटाने के दौरान भरभरा कर अचानक गिर गई जिसकी चपेट में 2 दर्जन से अधिक दो पहिया वाहन आ गए और क्षतिग्रस्त हो गए।दरअसल शासकीय कृष्णा जी राव पवार की पुरानी दीवार को नई दीवार बनाने के लिए jcb की मदद हटाया जा रहा था इसी दौरान jcb ने लापरवाही से दीवार गिर गई, Body:
देवास-शहर के शासकीय कृष्णा जी राव पवार कालेज औऱ शासकीय शिक्षा महाविद्यालय के बीच की पुरानी दीवार हटाने के दौरान भरभरा कर अचानक गिर गई जिसकी चपेट में 2 दर्जन से अधिक दो पहिया वाहन आ गए और क्षतिग्रस्त हो गए।दरअसल शासकीय कृष्णा जी राव पवार की पुरानी दीवार को नई दीवार बनाने के लिए jcb की मदद हटाया जा रहा था इसी दौरान jcb ने लापरवाही से दीवार गिर गई, जिसमे कोई जनहानि तो नही हुई,लेकिन पुरानी दीवार के मलबे में 2 दर्जन से अधिक 2 पहिया वाहन चपेट में आ गए औऱ क्षतिग्रस्त गई।इस पूरे मामले को लेकर कॉलेज के प्राचार्य शंकरलाल वरे ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा यदि गलती की गई है तो उसके द्वारा नुकसान की भरपाई भी की जाएगी।वाहन मालिकों के नुकसान को लेकर क्षेत्र के नाहर दरवाजा थाने पर लिखित शिकायत की गई है जिसके बाद वाहन मालिकों को उनके 2 पहिया वाहनों के नुकसान की भरपाई मिले।

बाईट 01 श्रवण (क्षतिग्रस्त वाहन मालिक)
बाईट 02 उमा श्रीवास्तव ( प्राचार्य शासकीय शिक्षा महाविद्यालय)Conclusion:शहर के शासकीय कृष्णा जी राव पवार कालेज औऱ शासकीय शिक्षा महाविद्यालय के बीच की पुरानी दीवार हटाने के दौरान भरभरा कर अचानक गिर गई जिसकी चपेट में 2 दर्जन से अधिक दो पहिया वाहन आ गए और क्षतिग्रस्त हो गए।दरअसल शासकीय कृष्णा जी राव पवार की पुरानी दीवार को नई दीवार बनाने के लिए jcb की मदद हटाया जा रहा था इसी दौरान jcb ने लापरवाही से दीवार गिर गई,
Last Updated : Jan 14, 2020, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.