देवास। शहर के शासकीय कृष्णा जी राव पवार कॉलेज और शासकीय शिक्षा महाविद्यालय के बीच की पुरानी दीवार हटाने के दौरान वह भरभरा कर अचानक गिर गई. जिसकी चपेट में दो दर्जन से अधिक दो पहिया वाहन आ गए और क्षतिग्रस्त हो गए.
दरअसल शासकीय कृष्णा जी राव पवार की पुरानी दीवार को नई दीवार बनाने के लिए बुल्डोजर की मदद हटाया जा रहा था. लापरवाही के चलते दीवार गिर गई. जिससे पार्किंग स्टैंड पर रखे गए वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. इस पूरे मामले को लेकर कॉलेज की प्राचार्य उमा श्रीवास्तव ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा यदि गलती की गई है, तो उसको नुकसान की भरपाई करनी होगी. वाहन मालिकों के नुकसान को लेकर क्षेत्र के नाहर दरवाजा थाने पर लिखित शिकायत की गई है.