देवास। लॉकडाउन के लागू होते ही लगातार अलग-अलग राज्यों और जिले में फंसे मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. प्रवासी मजदूरों को लेकर तमिलनाडु (चेन्नई) से राजस्थान (पाली) लेकर जा रही बस पुलिया से जा टकराई, जिसमें बच्चों सहित 14 लोग घायल हो गए. यह घटना इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बागली थाने के अंतर्गत चापडा गांव के पास हुई.
इस बस में कई परिवार यात्रा कर रहे थे, जो हादसे का शिकार हो गए. दरअसल यह मजदूर प्रशासन से अनुमति लेकर प्राइवेट बस से अपने बच्चों के साथ घर की ओर जा रहे थे, तभी रात 3 बजे पुलिया से बस टकरा गई, बस में दो ड्राइवर सहित 18 लोग सवार थे. गनीमत रही कि, इस हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची, जहां घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.