देवास। मां चामुंडा और तुलजा भवानी टेकरी मंदिर के लिए मशहूर देवास में नवरात्रि आते ही जहां दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं का जमावड़ा जाता था, वहीं इस चैत्र नवरात्रि कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के चलते भक्त आए ही नहीं, चैत्र नवरात्रि के शुरू होने पर बुधवार को मां की घटस्थापना हुई. वहीं प्रशासन ने मंदिर में सिर्फ पुजारियों को ही पूजा-अर्चना करने की इजाजत दी है.
मां तुलजा भवानी और चामुंडा माता मंदिर में कोरोना वायरस के चलते मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है. इसके चलते आरती में मां तुलजा भवानी के दरबार में पुजारी मुकेश नाथ और ऑन ड्यूटी पुलिस के जवानों ने आरती संपन्न करवाई. आरती के दौरान पुलिस जवान मास्क पहने नजर आए.
माता के दरबार मे शंख के साथ घंटे-घड़ियाल की गूंज से पूरी टेकरी गूंज उठी. देवास के प्राचीन माता टेकरी पर विराजित मां चामुंडा और तुलजा भवानी के दर्शन-वंदन के लिए लाखों भक्त दरबार मे पहुंचते हैं. वहीं टेकरी पर श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित न हो, इसलिए प्रशासन ने माता टेकरी को भी लॉक डाउन किया है.