देवास। पुलिस विभाग ने लोगों का भरोसा जीतने और उनसे संपर्क बढ़ाने के लिए जनचौपाल का आयोजन करना शुरू किया है. इसी कड़ी में देवास एसपी चन्द्रशेखर सोलंकी ने भी ग्राम दतोत्तर में जनचौपाल लगाई, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याएं सीधे एसपी को बताईं.
एसपी ने स्टाफ के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं को नोट करवाया और कुछ का तत्काल निवारण करवाया. उन्होंने गांव का पैदल भ्रमण भी किया. इस दौरान स्कूली बच्चों को किताब, कॉपी, पेंसिल जैसे स्टेशनरी के सामान भी वितरित किए गए. जनचौपाल का मकसद है कि आम जनता से पुलिस की दूरी को कम करना, साथ ही इससे अपराधियों में भी पुलिस का भय बना रहेगा.