देवास। जिला रेड जोन में है. वही अभी तक खातेगांव में अभी तक कोरोना पॉजिटिव एक भी मरीज नहीं है और खातेगांव नगर पूर्ण रूप से प्रशासन की सक्रियता से सुरक्षित है.
वही शादी विवाह के मौसम के कारण खातेगांव एसडीएम संतोष तिवारी को लगातार मिल रही सूचना की अन्य दुकानदार दुकानें खोलकर चोरी-छिपे सामग्री बिक्री करते हैं, इस बात को दृष्टिगत रखते हुए एसडीएम संतोष तिवारी ने व्यापारी प्रतिनिधि और नगर परिषद सीएमओ ,थाना प्रभारी, तहसीलदार की उपस्थिति में बैठक कर व्यापारियों को सख्त हिदायत दी थी की सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और दुकानों पर भीड़ भाड़ ना करें और एक एक करके ग्राहकों को सामग्री दें.
खातेगांव थाना प्रभारी सज्जन सिंह ने बताया की प्रशासन की मंशा के अनुसार दुकानदारों ने नियम कानून का पालन नहीं किया . जब प्रशासनिक अमले ने नगर में फ्लैग मार्च पर निकला तो दुकानों के सामने काफी अवस्थाएं दिखाई दी ,इसलिए प्रशासन ने तुरंत निर्णय बदला और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए तुरंत दुकानें बंद करने के आदेश एसडीएम संतोष तिवारी ने दिए.
वही अब सभी दुकानें पूर्व आदेश की तरह खुलेंगी जिसमें राशन, फल ,सब्जी ,दूध और किसानों से संबंधित दुकान में प्रतिदिन खुलेगी बाकी शेष दुकानें और बाजार बंद रहेगा.
थाना प्रभारी मुकाती ने बताया की लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर 150 से अधिक वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और धारा 188 के तहत कई मामले भी खातेगांव थाने में दर्ज हुए हैं.