ETV Bharat / state

लॉकडाउन से देवास में पसरा सन्नाटा, ड्रोन की नजर से देखें शहर की तस्वीर - ड्रोन से देखें देवास के हालात

कोरोना से लड़ने के लिए देश भर में लगे लॉकडाउन का असर देवास में कोरोना के पॉजिटिव मामले मिल जाने के बाद ज्यादा दिख रहा है, यहां सड़कें पूरी तरह से सूनी हो गई है. कहीं न कहीं लोग इन दिनों एक तरह के डर में जी रहे है.

Silence in Dewas due to lockdown
लॉकडाउन से देवास में पसरा सन्नाटा
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 1:25 PM IST

देवास। कोरोना से लड़ने के लिए देशभर में लगे लॉकडाउन का असर कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के बाद ज्यादा दिख रहा है, यहां सड़कें पूरे तरह से सूनी हो गई है. कहीं न कहीं लोग इन दिनों एक तरह के डर के साजए में जी रहे है. हमेशा हलचल से भरी सड़कें जब सूनी हो जाएं तो उसकी तस्वीर ऊपर से कैसे दिखती है. इसके लिए ड्रोन का सहारा लिया गया.

लॉकडाउन से देवास में पसरा सन्नाटा

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश स्थानों पर सीमा बंद कर दी गई है. गांव की सीमा पर बेरिकेड लगाकर ग्रामीण 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं. बाहर से आने वाले लोगों की एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी गई है.

Silence in Dewas due to lockdown
लॉकडाउन से देवास में पसरा सन्नाटा
Silence in Dewas due to lockdown
कुछ ऐसे दिखा शहर को मुख्य चौक

ड्रोन की कैद तस्वीरों में शहर की सड़के, कॉलोनियं, गलियां हर जगह सन्नाटा पसरा साफ दिखाई दे रहा है. वहीं ईटीवा भारत लगातार ग्राउंड जीरो से लोगों को खबरें देने में लगा हुआ है. इन हालातों में ईटीवा भारत सभी से अपील भी करता है कि आप घर पर ही सुरक्षित रहें, प्रशासन का साथ दें और देश को जल्द इस संकट से आजाद कराने में मदद करें.

देवास। कोरोना से लड़ने के लिए देशभर में लगे लॉकडाउन का असर कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के बाद ज्यादा दिख रहा है, यहां सड़कें पूरे तरह से सूनी हो गई है. कहीं न कहीं लोग इन दिनों एक तरह के डर के साजए में जी रहे है. हमेशा हलचल से भरी सड़कें जब सूनी हो जाएं तो उसकी तस्वीर ऊपर से कैसे दिखती है. इसके लिए ड्रोन का सहारा लिया गया.

लॉकडाउन से देवास में पसरा सन्नाटा

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश स्थानों पर सीमा बंद कर दी गई है. गांव की सीमा पर बेरिकेड लगाकर ग्रामीण 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं. बाहर से आने वाले लोगों की एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी गई है.

Silence in Dewas due to lockdown
लॉकडाउन से देवास में पसरा सन्नाटा
Silence in Dewas due to lockdown
कुछ ऐसे दिखा शहर को मुख्य चौक

ड्रोन की कैद तस्वीरों में शहर की सड़के, कॉलोनियं, गलियां हर जगह सन्नाटा पसरा साफ दिखाई दे रहा है. वहीं ईटीवा भारत लगातार ग्राउंड जीरो से लोगों को खबरें देने में लगा हुआ है. इन हालातों में ईटीवा भारत सभी से अपील भी करता है कि आप घर पर ही सुरक्षित रहें, प्रशासन का साथ दें और देश को जल्द इस संकट से आजाद कराने में मदद करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.