ETV Bharat / state

कलेक्टर ने कहा-नारियल की जगह माता को चढ़ाए सूखा गोला, दुकानकारों ने किया विरोध - dewas news

नवरात्रि पर्व पर देवास शहर के प्रसिद्ध माता की टेकरी पर व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए कलेक्टर श्रीकांत पांडे ने नारियल की जगह नारियल का सूखा गोला चढ़ाना का सुझाव दिया है. कलेक्टर के इस फैसले का स्थानीय दुकानदार विरोध कर रहे हैं.

कलेक्टर के सुझाव का दुकानदारों ने किया विरोध
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 4:32 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 5:05 PM IST

देवास। नवरात्रि पर्व पर व्यावस्था बनाए रखने के लिए देवास कलेक्टर श्रीकांत पांडे ने प्रशासनिक बैठक की. जिसमे कलेक्टर ने प्रसिद्ध मंदिर माता की टेकरी पर नारियल ना चढ़ाने का सुझाव दिया था. कलेक्टर का कहना है कि नारियल की जगह भक्तों को नारियल का सूखा गोला चढ़ाना चाहिए. हालांकि कलेक्टर के फैसले का दुकानदारों ने विरोध किया है. दुकानदारों का कहना है कि नारियल का सूखा गोला 200 रुपए किलो बिकता है ऐसे में हर कोई इसे नहीं खरीद पाएगा.

कलेक्टर के सुझाव का दुकानदारों ने किया विरोध

वहीं माता की टेकरी के पंडित और पुजारियों का कहना है कि मान्यता अनुसार माता को नारियल चढ़ाने की परंपरा है. पंडितों का कहना है कि नारियल 10 से 20 रुपए तक आता है. जिसे हर वर्ग का भक्त खरीद सकता है. वहीं नारियल का एक सूखा गोला 40 से 50 रुपए में आता है. ऐसे में इसे प्रसाद के रुप में चढ़ाना हर किसी के बजट नहीं होगा.

बता दें कि नवरात्री पर्व को लेकर प्रशासनिक बैठक में कलेक्टर श्रीकांत पांडे ने नारियल की जगह भक्तों को नारियल का सूखा गोला चढ़ाने का सुझाव दिया था. हालांकि एसडीएम अरविन्द चौहान का कहना है कि इस बारे में विस्तार से चर्चा हो रही है. अभी इसे लागू नहीं किया गया है.

देवास। नवरात्रि पर्व पर व्यावस्था बनाए रखने के लिए देवास कलेक्टर श्रीकांत पांडे ने प्रशासनिक बैठक की. जिसमे कलेक्टर ने प्रसिद्ध मंदिर माता की टेकरी पर नारियल ना चढ़ाने का सुझाव दिया था. कलेक्टर का कहना है कि नारियल की जगह भक्तों को नारियल का सूखा गोला चढ़ाना चाहिए. हालांकि कलेक्टर के फैसले का दुकानदारों ने विरोध किया है. दुकानदारों का कहना है कि नारियल का सूखा गोला 200 रुपए किलो बिकता है ऐसे में हर कोई इसे नहीं खरीद पाएगा.

कलेक्टर के सुझाव का दुकानदारों ने किया विरोध

वहीं माता की टेकरी के पंडित और पुजारियों का कहना है कि मान्यता अनुसार माता को नारियल चढ़ाने की परंपरा है. पंडितों का कहना है कि नारियल 10 से 20 रुपए तक आता है. जिसे हर वर्ग का भक्त खरीद सकता है. वहीं नारियल का एक सूखा गोला 40 से 50 रुपए में आता है. ऐसे में इसे प्रसाद के रुप में चढ़ाना हर किसी के बजट नहीं होगा.

बता दें कि नवरात्री पर्व को लेकर प्रशासनिक बैठक में कलेक्टर श्रीकांत पांडे ने नारियल की जगह भक्तों को नारियल का सूखा गोला चढ़ाने का सुझाव दिया था. हालांकि एसडीएम अरविन्द चौहान का कहना है कि इस बारे में विस्तार से चर्चा हो रही है. अभी इसे लागू नहीं किया गया है.

Intro:देवास-जिला कलेक्टर श्रीकांत पांडेय का तुगलकी फरमान....

तुगलकी फरमान के अनुसार नवरात्रि पर माता टेकरी पर नही चढ़ेंगे नारियल.....

श्रद्धालुओं को दर्शन करने आने पर सुखे गोले का प्रशाद का सुझाव....Body:देवास-नवरात्रि पर्व पर प्रसिद्ध देव इस्थल माता टेकरी पर व्यवस्थाओ को लेकर जिला प्रशासनिक की बैठकों में ऐसे सुझाव आए जिन पर सवाल उठने लगे है।दरअसल प्रशासनिक अफसरों की बैठक में सुझाव दिया गया है कि इस नवरात्रि में माता टेकरी पर प्रशाद के रूप में नारियल की बजाय नारियल का सूखा गोला प्रशाद के रूप मे चढ़ेगाऔर देवास कलेक्टर श्रीकांत पाण्ड्य द्वारा इस सुजाव को सबी के सहमति के बाद मानने की बात भी बैठक में कह डाली।वही माता टेकरी के पुजारियों और पंडित का इस विषय कहना है कि मान्यता अनुसार माता को नारियल चढ़ाने का ही विधान है और देवास कलेक्टर के इस नारियल के बजाए सूखे गोले का सुझाव एक तुगलकी फरमान से दिखता नजर आ रहा है।नवरात्रि को लेकर प्रशासन की अहम बैठक हुई बैठक में इस बार कुछ नया देखा गया माता टेकरी पर इस बार नारियल की जगह गोला चढ़ाने की बात कही गईं उधर दूसरी ओर पुजरियो ओर पंडित का कहना है कि विधि विधान के द्वारा नारियल ही माता को चढ़ना चाहिए। ऐसे में असमंजस की स्थिति बनी हुई है बताया जाता है कि कुछ साल पहले भी इस तरह की चर्चा हुई थी लेकिन अमल नही हो सका क्योकि माता टेकरी पर नारियल ही चड़ाया जाता है।


बाईट 01 अरविन्द (SDM देवास)
बाईट 02 प्रशाद दुकानदारConclusion:देवास-जिला कलेक्टर श्रीकांत पांडेय का तुगलकी फरमान....

तुगलकी फरमान के अनुसार नवरात्रि पर माता टेकरी पर नही चढ़ेंगे नारियल.....

श्रद्धालुओं को दर्शन करने आने पर सुखे गोले का प्रशाद का सुझाव....
Last Updated : Sep 28, 2019, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.