देवास। कोरोना काल के विकट समय में हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में अपनी सेवाएं दे रहा है. इसी कड़ी में हाटपिपलिया खंड के डेरियासाहू गांव में अक्षय तृतीया के पर्व पर सेवा भारती के बैनर तले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 50 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. गौ सेवा संयोजक प्रवीण जाट ने बताया कि इस शिविर में 18 से 45 वर्ष तक के स्वयंसेवकों ने भाग लिया है, क्योंकि 18 साल की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.
PM मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर, सिर्फ चार यूनिट ब्लड हुआ डोनेट
वैक्सीन लगने के 60 दिन तक कोई रक्तदान नहीं कर सकता. इसलिए हमने वैक्सीन लगाने के पहले युवाओं से आग्रह किया था कि आप रक्तदान करें और इस रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर स्वयंसेवकों ने भाग लिया.