देवास। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम के सभी वाहनों से सेनिटाइजेशन करने का काम किया गया, निगम आयुक्त विशाल सिंह ने बताया की शहर में एक साथ सेनिटाइज करने का कारण यह है कि किसी शहर में कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.
लोगों को हिदायत दी गई थी की जब तक सेनिटाइजेशन का काम हो. सभी अपने घरों में ही रहें, शहर को सेनिटाइज करने के लिए महाराष्ट्र से आई खास तरीके की मशीन जिसका नाम मिस्ट स्प्लिनकर हैं उसका उपयोग किया जा रहा है. निगमायुक्त ने बताया कि क्वॉरेंटाइन क्षेत्रो में भी सेनिटाइजेशन का काम किया जाएगा, साथ ही उन्होंने बताया कि सेनिटाइशन में ब्लोअर मशीन, बड़ी फायर, छोटे फायर, ट्रैक्टर मशीन का उपयोग किया गया है.
इस दौरान कलेक्टर डॉ.श्रीकान्त पाण्डेय, अपर कलेक्टर नरेन्द्र सुर्यवंशी, निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान और नगर निगम की टीम उपस्थित रही. शहर के सायाजी से सेनिटाइजेशन का काम शुरु किया गया था. जो जनता बैंक होते हुए नाहर दरवाजा, रेवाबाग, वारसी नगर, बड़ा बाजार, राजबाड़ा, माली मोहल्ला, मदन डेयरी, मीरा बावड़ी, चिमनाबाई होते हुए एमजी हॉस्पिटल, आदि क्षेत्रों में सेनिटाइज किया गया.