देवास। कोरोना वायरस का संक्रमण देश में तेजी से बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर पिछले एक सप्ताह से जिला प्रशासन ने जिले में लॉकडाउन घोषित किया है. इस दौरान मानो समय थम सा गया है. शहर हो या गांव, हर गली-मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है.
ऐसी स्थिति में बाजार में कालाबाजारी भी बढ़ी है. व्यापारियों द्वारा खाद्य सामग्री की मनमानी कीमत ली जा रही है. वहीं मेहनत मजदूरी करने वाले परिवारों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इस दौरान जिले के कन्नौद शहर में आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा गरीब और मजदूर तबके के लिए घर-घर भोजन पहुंचाया जा रहा है. आरएसएस के इस कदम से कई गरीब परिवारों को रोटी नसीब हो रही है.
देवास के जिला कार्यवाह हरेन्द्र सिंह सैंधव ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण पूरा विश्व एक बड़े संकट से घिरा हुआ है. ऐसी परिस्थिति में हमने कन्नौद नगर में कुछ गरीब परिवारों को चिन्हित किया गया है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. उनके घर जाकर खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित कर रहे हैं, जो हमने खुद तैयार किया है. साथ ही सोशल मीडिया पर मोबाइल नंबर के साथ जानकारी डाली है कि किसी बाहरी व्यक्ति को भी खाद्य सामग्री की आवश्यकता हो तो वहां भी भेजी जाएगी.