ETV Bharat / state

12 लाख 70 हजार रूपए की अवैध शराब बोतलों के ऊपर चला रोड रोलर, नष्ट की गई शराब - Grated wine

देवास जिले के बागली में आबकारी विभाग ने 12 लाख 70 हजार की अवैध शराब को नष्ट किया. इस दौरान 4304 बल्क लीटर अवैध शराब के ऊपर रोड रोलर चलाकर नष्ट कर दिया गया.

road-roller-run-over-illegal-liquor-in-dewas
अवैध शराब के ऊपर चला रोड रोलर
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 10:18 PM IST

देवास। जिले के बागली में आबकारी विभाग ने कलेक्टर के आदेश से अवैध शराब को खत्म करने की कार्रवाई की. इस दौरान जब्त शराब को नीचे रखकर उसके ऊपर रोड रोलर चला दिया गया. एसडीएम अजित श्रीवास्तव ने बताया कि न्यायालय में राजसात की गई शराब को अपील की कार्रवाई करने के बाद नष्ट किया गया है.

12 लाख 70 हजार की अवैध शराब के ऊपर चला रोड रोलर

इस दौरान कलेक्टर द्वारा बनाई गई कमेटी की मौजूदगी में 12 लाख 70 हजार की अवैध शराब को नष्ट किया गया. जिसमें 4304 बल्क लीटर देसी, विदेशी और हाथ भट्टी मदिरा को रोड रोलर से नष्ट किया गया.

देवास। जिले के बागली में आबकारी विभाग ने कलेक्टर के आदेश से अवैध शराब को खत्म करने की कार्रवाई की. इस दौरान जब्त शराब को नीचे रखकर उसके ऊपर रोड रोलर चला दिया गया. एसडीएम अजित श्रीवास्तव ने बताया कि न्यायालय में राजसात की गई शराब को अपील की कार्रवाई करने के बाद नष्ट किया गया है.

12 लाख 70 हजार की अवैध शराब के ऊपर चला रोड रोलर

इस दौरान कलेक्टर द्वारा बनाई गई कमेटी की मौजूदगी में 12 लाख 70 हजार की अवैध शराब को नष्ट किया गया. जिसमें 4304 बल्क लीटर देसी, विदेशी और हाथ भट्टी मदिरा को रोड रोलर से नष्ट किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.