देवास। नगर निगम में पिछले कुछ दिनों से सियासी ऊंट करवट बदल रहा है, जिसके चलते निगम अध्यक्ष अंसार एहमद, महापौर और निगम आयुक्त एक दूसरे को देख भौंहें तरेर रहे हैं, कुछ दिन पहले निगम अध्यक्ष ने उज्जैन रोड स्थित चामुंडा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल की धांधली को पकड़ा था. उसके बाद आज सुबह निगम के कुछ सदस्यों की समीक्षा बैठक चल रही थी, जहां निगमायुक्त संजना जैन, महापौर और समस्त विभाग के अधिकारी मौजूद रहे, बैठक में हुई तूतू मैंमैं का वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में निगम अध्यक्ष ने महापौर को कहा कि निगम आयुक्त को सिर पर बैठा लो, निगमायुक्त संजना जैन की कार्यशैली पर अंसार अहमद ने नाराजगी जताई. उन्होंने पूछा कि पेट्रोल पंप मामले को लेकर तीन दिन हो गए हैं, लेकिल अभी तक कोई जवाब नहीं आया.