देवास। जिले के बागली के पिपलिया जान निवासी केदार जाट इंडियन आर्मी में अपनी सेवा दे रहे थे, सेवानिवृत्ति के बाद नगर आगमन पर जाट समाज एवं क्षेत्र के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. बड़ी चौराहा से लेकर फौजी के गांव पिपलिया जान तक जगह-जगह लोगों द्वारा रिटायर फौजी का पुष्पमाला से अभिनंदन किया गया.
![Retired army receives a grand welcome upon arrival of the city](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8318812_883_8318812_1596714219380.png)
जिले के छोटे से गांव पिपलिया जान निवासी केदार जाट 17 साल से फौज में रहकर सेवा दे रहे थे. फौज से सेवानिवृत्त होकर अपने गांव लौटे, तो क्षेत्रवासियों ने जमकर स्वागत किया. इस दौरान बड़ी चौराहे से लेकर फौजी के गांव तक जुलूस निकाला गया.