देवास। जिले में 27 मार्च से कर्फ्यू लगने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया और शहर व जिले में लगातार गश्त कर लोगों को घरों में रहने की समझाइश दे रहे हैं. जिला प्रशासन ने उज्जैन चौराहे पर एक जागरूकता अभियान चलाया.जिसमें एसपी और कलेक्टर सहित आला अधिकारी अपने हाथों में तख्ती लिए खड़े थे. जिस पर लिखा था, हम आपके लिए मौत से लड़ेंगे, क्या आप हमारे लिए घर पर रह सकते हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कर्फ्यू के दौरान अपने घरों में रहकर प्रशासन को सहयोग करें.
दरअसल कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन ने पहले 14 अप्रैल तक लॉक डाउन की घोषणा की थी. लेकिन जनता के लॉक डाउन के नियम का पालन नहीं करने को लेकर गुरुवार रात कलेक्टर ने 27 मार्च से देवास जिले में कर्फ्यू घोषित कर दिया है. जिसके बाद 27 तारीख को लोगों को सुबह 8 से 11 बजे तक कर्फ्यू में छूट दी गई. इस दौरान लोगों ने बाजार से जरुरी सामान खरीदे.