ETV Bharat / state

बढ़े हुए बिजली  बिल के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, होलिका जलाकर जताया विरोध - देवास

बढ़े हुए बिजली बिल के विरोध में देवास के हाटपीपल्या में बीजेपी नगर मण्डल ने बिजली बिल की होली जलाई. बीजेपी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर बिजली बिल माफ करने की मांग की है.

बढ़े हुए बिजली बिल के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 5:16 PM IST

देवास। बढ़े हुए बिजली बिल के विरोध में देवास के हाटपीपल्या में भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल ने स्थानीय देवगढ़ चौराहे पर बिजली बिल की होली जलाई. इसके साथ ही बीजेपी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ महिलाएं भी मौजूद रहीं.

बढ़े हुए बिजली बिल के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन

बीजेपी नेता महेंद्र यादव ने कहा कि इस महीने जो बिजली के जो बिल आए हैं वह 3 हजार से 10 हजार तक के बिल आये है. 200 रूपये रोज कमाने वाला व्यक्ति इतना बिल कैसे भरेगा. महिला उपभोगता ने बिजली विभाग पर धमकी देने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि बिजली बिल नहीं भरने पर बिजली विभाग के अधिकारी घर से सामान उठा के ले जाने की धमकी दे रहे हैं.

महिला ने बताया कि पहले उसका बिल 200 रूपए आता था, लेकिन अब 3500 रूपये का आया है, जो भरने में वो असमर्थ हैं. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में आज बिजली बिल की होली जलाई. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जल्द सरकार बिजली बिल माफ नहीं करती है तो इसके विरोध में उग्र आंदोलन किया जायेगा.

देवास। बढ़े हुए बिजली बिल के विरोध में देवास के हाटपीपल्या में भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल ने स्थानीय देवगढ़ चौराहे पर बिजली बिल की होली जलाई. इसके साथ ही बीजेपी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ महिलाएं भी मौजूद रहीं.

बढ़े हुए बिजली बिल के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन

बीजेपी नेता महेंद्र यादव ने कहा कि इस महीने जो बिजली के जो बिल आए हैं वह 3 हजार से 10 हजार तक के बिल आये है. 200 रूपये रोज कमाने वाला व्यक्ति इतना बिल कैसे भरेगा. महिला उपभोगता ने बिजली विभाग पर धमकी देने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि बिजली बिल नहीं भरने पर बिजली विभाग के अधिकारी घर से सामान उठा के ले जाने की धमकी दे रहे हैं.

महिला ने बताया कि पहले उसका बिल 200 रूपए आता था, लेकिन अब 3500 रूपये का आया है, जो भरने में वो असमर्थ हैं. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में आज बिजली बिल की होली जलाई. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जल्द सरकार बिजली बिल माफ नहीं करती है तो इसके विरोध में उग्र आंदोलन किया जायेगा.

Intro:भारतीय जनता पार्टी ने बिजली बिल की होली जलाई

बड़े हुए बिजली बिल के विरोध में बिजली बिल की होली जलाई

पिछली भाजपा सरकार में सरल बिजली योजना अंतर्गत बिजली बिल 200 रूपये महीना आता था !
वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है !
जून माह का बिजली बिल 3, 5 व्10 हजार तक का आया है !

बड़े हुए बिजली बिल के विरोध में देवास के हाटपीपल्या में भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल द्वारा स्थानीय देवगढ़ चौराहे पर बिजली बिल की होली जलाई व् प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई ! इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ ही महिलाये भी मौजूद रही !

भाजपा नेता महेंद्र यादव ने कहा की इस माह जो बिल आये है वह 3 ,5 ,यह तक के 10 हजार तक बिल आये है आगे कहा की 100 रूपये रोज कमाने वाला व्यक्ति इतना बिल कैसे भरेगा इसके विरोध में हमने बिजली बिल की होली जलाई है साथ ही सरकार से मांग की है की बिजली बिल कम किये जाये अन्यथा उग्र आंदोलन किया जायेगा !
महिला उपभोगता ने बताया की हमारा बिल 3500 रूपये का आया है इतना बिल हम कैसे भरे पहले हमारा 200 रूपये का बिजली बिल आता था !
विजवल
बाइट बसन्ता बाई उपभोत्ता
बाइट महेंद्र यादव भाजपा नेताBody:भारतीय जनता पार्टी ने बिजली बिल की होली जलाई

बड़े हुए बिजली बिल के विरोध में बिजली बिल की होली जलाई

पिछली भाजपा सरकार में सरल बिजली योजना अंतर्गत बिजली बिल 200 रूपये महीना आता था !
वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है !
जून माह का बिजली बिल 3, 5 व्10 हजार तक का आया है !

बड़े हुए बिजली बिल के विरोध में देवास के हाटपीपल्या में भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल द्वारा स्थानीय देवगढ़ चौराहे पर बिजली बिल की होली जलाई व् प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई ! इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ ही महिलाये भी मौजूद रही !

भाजपा नेता महेंद्र यादव ने कहा की इस माह जो बिल आये है वह 3 ,5 ,यह तक के 10 हजार तक बिल आये है आगे कहा की 100 रूपये रोज कमाने वाला व्यक्ति इतना बिल कैसे भरेगा इसके विरोध में हमने बिजली बिल की होली जलाई है साथ ही सरकार से मांग की है की बिजली बिल कम किये जाये अन्यथा उग्र आंदोलन किया जायेगा !
महिला उपभोगता ने बताया की हमारा बिल 3500 रूपये का आया है इतना बिल हम कैसे भरे पहले हमारा 200 रूपये का बिजली बिल आता था !
विजवल
बाइट बसन्ता बाई उपभोत्ता
बाइट महेंद्र यादव भाजपा नेताConclusion:भारतीय जनता पार्टी ने बिजली बिल की होली जलाई

बड़े हुए बिजली बिल के विरोध में बिजली बिल की होली जलाई

पिछली भाजपा सरकार में सरल बिजली योजना अंतर्गत बिजली बिल 200 रूपये महीना आता था !
वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है !
जून माह का बिजली बिल 3, 5 व्10 हजार तक का आया है !

बड़े हुए बिजली बिल के विरोध में देवास के हाटपीपल्या में भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल द्वारा स्थानीय देवगढ़ चौराहे पर बिजली बिल की होली जलाई व् प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई ! इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ ही महिलाये भी मौजूद रही !

भाजपा नेता महेंद्र यादव ने कहा की इस माह जो बिल आये है वह 3 ,5 ,यह तक के 10 हजार तक बिल आये है आगे कहा की 100 रूपये रोज कमाने वाला व्यक्ति इतना बिल कैसे भरेगा इसके विरोध में हमने बिजली बिल की होली जलाई है साथ ही सरकार से मांग की है की बिजली बिल कम किये जाये अन्यथा उग्र आंदोलन किया जायेगा !
महिला उपभोगता ने बताया की हमारा बिल 3500 रूपये का आया है इतना बिल हम कैसे भरे पहले हमारा 200 रूपये का बिजली बिल आता था !
विजवल
बाइट बसन्ता बाई उपभोत्ता
बाइट महेंद्र यादव भाजपा नेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.