देवास। बढ़े हुए बिजली बिल के विरोध में देवास के हाटपीपल्या में भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल ने स्थानीय देवगढ़ चौराहे पर बिजली बिल की होली जलाई. इसके साथ ही बीजेपी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ महिलाएं भी मौजूद रहीं.
बीजेपी नेता महेंद्र यादव ने कहा कि इस महीने जो बिजली के जो बिल आए हैं वह 3 हजार से 10 हजार तक के बिल आये है. 200 रूपये रोज कमाने वाला व्यक्ति इतना बिल कैसे भरेगा. महिला उपभोगता ने बिजली विभाग पर धमकी देने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि बिजली बिल नहीं भरने पर बिजली विभाग के अधिकारी घर से सामान उठा के ले जाने की धमकी दे रहे हैं.
महिला ने बताया कि पहले उसका बिल 200 रूपए आता था, लेकिन अब 3500 रूपये का आया है, जो भरने में वो असमर्थ हैं. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में आज बिजली बिल की होली जलाई. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जल्द सरकार बिजली बिल माफ नहीं करती है तो इसके विरोध में उग्र आंदोलन किया जायेगा.