ETV Bharat / state

जंगल में खराब हालत में मिली नवजात बच्ची, चरवाहे ने की पुलिस को खबर - Police Investigation

देवास के बागली स्थित जंगल में एक नवजात बच्ची के मिलने से सनसनी फैल गई. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर एक चरवाहे ने इसकी जानकारी फौरन पुलिस को दी. पुलिस ने बच्ची को अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

चरवाहा ने सुनी मासूम नवजात बच्ची की पुकार
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 3:30 PM IST

देवास। जिले के भैरों घाट पर एक नवजात बच्ची के मिलने से हड़कंप मच गया. मामला बागली थाना क्षेत्र के भैरों मंदिर के पास बने भैरोंघाट का है. यहां जंगल में पशुओं को चराने आए एक चरवाहे ने जब बच्ची के रोने की आवाज सुनी, तो उसने फौरन इसकी जानकारी डायल 100 को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को अस्पताल भेजा और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

जंगल में मिली मासूम बच्ची

बागली थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया कि बागली क्षेत्र के जंगलों में चरवाहे अपने पशुओं को चराने गए थे. इसी दौरान एक चरवाहे को कहीं से नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. जब चरवाह ने बच्ची की खोज की, तो वो जंगल में एक जगह पर पड़ी मिली. इसके बाद बच्ची के मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके से बच्ची को अस्पताल लाया गया.

बता दें कि बच्ची बेहद खराब हालत में मिली है. बच्ची को चींटियों और कीड़ों ने नुकसान पहुंचाया है, वहीं चोट लगने के भी निशान नज़र आ रहे हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मौके पर पुलिस की एक टीम को भी रवाना कर दिया गया है.

देवास। जिले के भैरों घाट पर एक नवजात बच्ची के मिलने से हड़कंप मच गया. मामला बागली थाना क्षेत्र के भैरों मंदिर के पास बने भैरोंघाट का है. यहां जंगल में पशुओं को चराने आए एक चरवाहे ने जब बच्ची के रोने की आवाज सुनी, तो उसने फौरन इसकी जानकारी डायल 100 को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को अस्पताल भेजा और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

जंगल में मिली मासूम बच्ची

बागली थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया कि बागली क्षेत्र के जंगलों में चरवाहे अपने पशुओं को चराने गए थे. इसी दौरान एक चरवाहे को कहीं से नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. जब चरवाह ने बच्ची की खोज की, तो वो जंगल में एक जगह पर पड़ी मिली. इसके बाद बच्ची के मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके से बच्ची को अस्पताल लाया गया.

बता दें कि बच्ची बेहद खराब हालत में मिली है. बच्ची को चींटियों और कीड़ों ने नुकसान पहुंचाया है, वहीं चोट लगने के भी निशान नज़र आ रहे हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मौके पर पुलिस की एक टीम को भी रवाना कर दिया गया है.

Intro:चरवाहा ने सुनी मासूम नवजात बच्ची की पुकार.....

चरवाहा की सूचना पर बागली पुलिस ने सफलता पूर्वक मासूम नवजात बच्ची को जिला अस्पताल रेफर करवाया.Body:देवास- केंद्र सहित प्रदेश सरकार आम जनता में बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ का अलख आम जनता में जगाने का कार्य विभिन्न योजनाओं व अन्य विभागों के माध्यम से करती नजर आ रही है।लेकिन उसके बाद भी निर्दयी परिजनों में बेटियों के जन्म को लेकर कुरीति मानसिकता अभी भी बनी हुई है।इस कुरीति मानसिकता का उदाहरण देवास जिले के बागली थाना क्षेत्र के भेरू घाट के घने जंगल मे देखने को मिला जहाँ पशु चराने वाले के एक चरवाहा ने आज सुबह मासूम नवजात की चीख पुकार सुनकर पास जाकर देखा तो एक फुल सी मासूम नवजात बच्ची लहूलुहान हालत में पेड़ के पत्तो में रखी जमीन पर पड़ी हुई है।उस चरवाहा ने तत्काल बागली थाना पुलिस को इस पूरे मामले की सूचना दी,वही सूचना मिलते ही बागली थाना प्रभारी अमित सोनी स्टाफ सहित मौके पर पहूँचे और उस मासूम नवजात को गोद मे उठाकर सीधे बागली स्वास्थ्य केंद्र पुहंचे जहां ड्यूटी डॉक्टर ने मासूम को जीवित पाया और मासूम नवजात का प्राथमिक उपचार किया।वही मासूम का बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल देवास रेफर किया गया जहां मासूम नवजात का उपचार जारी है।

बाईट 01 अमित सोनी(बागली थाना प्रभारी)Conclusion:चरवाहा ने सुनी मासूम नवजात बच्ची की पुकार.....

चरवाहा की सूचना पर बागली पुलिस ने सफलता पूर्वक मासूम नवजात बच्ची को जिला अस्पताल रेफर करवाया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.