ETV Bharat / state

MP Election 2023: टिकट की घोषणा से पहले पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता दीपक जोशी के खिलाफ पोस्टर वार, किसने लगवाए ये स्पष्ट नहीं - दीपक जोशी कांग्रेस से प्रबल दावेदार

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लग चुकी है. इधर, कांग्रेस के टिकटों की घोषणा का इंतजार है. विदिशा जिले की खातेगांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस की टिकट की घोषणा से पहले ही राजनीति गर्मा गई है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता दीपक जोशी के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं. दीपक जोशी का कहना है कि ये बीजेपी की साजिश है. Poster war against Deepak Joshi

poster war against Deepak Joshi
पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता दीपक जोशी के खिलाफ पोस्टर वार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 12, 2023, 10:06 AM IST

पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता दीपक जोशी के खिलाफ पोस्टर वार

देवास। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से ही चुनावी सरगर्मियां तेज होने लगी हैं. कहीं भाजपा की ओर से घोषित प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है तो कहीं कांग्रेस में टिकट की घोषणा के पहले ही विरोध शुरू हो गया है. ऐसा ही मामला देवास जिले के खातेगांव में सामने आया है. जहां पूर्व मंत्री दीपक जोशी के खिलाफ क्षेत्र में जगह-जगह पोस्टर लग गए हैं. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कैलाश जोशी के पुत्र दीपक जोशी (पूर्व मंत्री) कुछ महीने पहले ही भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए हैं. Poster war against Deepak Joshi

दीपक जोशी कांग्रेस से प्रबल दावेदार : दीपक जोशी कांग्रेस की ओर से खातेगांव विधानसभा सीट से प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. खातेगांव के आसपास लगे उनके विरोध के पोस्टर चर्चा का विषय बन गए हैं. यहां से भाजपा वर्तमान विधायक आशीष शर्मा को तीसरी बार अपना प्रत्याशी बनाने की घोषणा कर चुकी है. पोस्टर में दीपक जोशी की फ़ोटो पर क्रॉस का निशान लगा है और उस पर लिखा हुआ है- कांग्रेस से नहीं चलेगा, नहीं चलेगा. ये पोस्टर किसने और क्यों लगवाए है, इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. सोशल मीडिया पर भी ये पोस्टर खूब वायरल हो रहे हैं. Poster war against Deepak Joshi

बीजेपी पर लगाया आरोप : बता दें कि कांग्रेस में शामिल होते ही दीपक जोशी कई बार सार्वजनिक रूप से और पार्टी की बैठकों में नेताओं-कार्यकर्ताओं के बीच यह कह चुके हैं कि वे पार्टी के लिए बरसों से काम कर रहे किसी स्थानीय नेता का हक मार कर चुनाव नहीं लड़ना चाहते. पोस्टर मामले में मीडिया से बातचीत में पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह विपक्षी दल बीजेपी ने जारी किया है. मुझे तो प्रचार मिल गया. भाजपा प्रत्याशी तय होने के बाद यह पोस्टर जारी हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि-मेरा विपक्ष फलता-फूलता रहे, मेरे पोस्टर लगाता रहें. Poster war against Deepak Joshi

ये खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी विधायक यह बोले : दीपक जोशी का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी को बड़े वोट बैंक के खिसकने का डर है. इससे मेरे कांग्रेस में नम्बर बढ़ गए हैं. मेरे दुश्मन सलामत रहें, मेरे पोस्टर लगाते रहें. भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अपने सारे नीति सिद्धांतों की अवहेलना कर राष्ट्रीय टीम में खेलने वालों को क्लब में खेलने का मौका दिया. वहीं भाजपा पर पोस्टर लगाने का आरोप जड़ने के बाद दो बार के भाजपा विधायक और खातेगांव से लगातार तीसरी बार उम्मीदवार बनाए गए आशीष शर्मा ने कहा कि दीपक जोशी की दावेदारी से नाखुश कांग्रेस नेताओं ने यह किया है. Poster war against Deepak Joshi

पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता दीपक जोशी के खिलाफ पोस्टर वार

देवास। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से ही चुनावी सरगर्मियां तेज होने लगी हैं. कहीं भाजपा की ओर से घोषित प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है तो कहीं कांग्रेस में टिकट की घोषणा के पहले ही विरोध शुरू हो गया है. ऐसा ही मामला देवास जिले के खातेगांव में सामने आया है. जहां पूर्व मंत्री दीपक जोशी के खिलाफ क्षेत्र में जगह-जगह पोस्टर लग गए हैं. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कैलाश जोशी के पुत्र दीपक जोशी (पूर्व मंत्री) कुछ महीने पहले ही भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए हैं. Poster war against Deepak Joshi

दीपक जोशी कांग्रेस से प्रबल दावेदार : दीपक जोशी कांग्रेस की ओर से खातेगांव विधानसभा सीट से प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. खातेगांव के आसपास लगे उनके विरोध के पोस्टर चर्चा का विषय बन गए हैं. यहां से भाजपा वर्तमान विधायक आशीष शर्मा को तीसरी बार अपना प्रत्याशी बनाने की घोषणा कर चुकी है. पोस्टर में दीपक जोशी की फ़ोटो पर क्रॉस का निशान लगा है और उस पर लिखा हुआ है- कांग्रेस से नहीं चलेगा, नहीं चलेगा. ये पोस्टर किसने और क्यों लगवाए है, इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. सोशल मीडिया पर भी ये पोस्टर खूब वायरल हो रहे हैं. Poster war against Deepak Joshi

बीजेपी पर लगाया आरोप : बता दें कि कांग्रेस में शामिल होते ही दीपक जोशी कई बार सार्वजनिक रूप से और पार्टी की बैठकों में नेताओं-कार्यकर्ताओं के बीच यह कह चुके हैं कि वे पार्टी के लिए बरसों से काम कर रहे किसी स्थानीय नेता का हक मार कर चुनाव नहीं लड़ना चाहते. पोस्टर मामले में मीडिया से बातचीत में पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह विपक्षी दल बीजेपी ने जारी किया है. मुझे तो प्रचार मिल गया. भाजपा प्रत्याशी तय होने के बाद यह पोस्टर जारी हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि-मेरा विपक्ष फलता-फूलता रहे, मेरे पोस्टर लगाता रहें. Poster war against Deepak Joshi

ये खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी विधायक यह बोले : दीपक जोशी का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी को बड़े वोट बैंक के खिसकने का डर है. इससे मेरे कांग्रेस में नम्बर बढ़ गए हैं. मेरे दुश्मन सलामत रहें, मेरे पोस्टर लगाते रहें. भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अपने सारे नीति सिद्धांतों की अवहेलना कर राष्ट्रीय टीम में खेलने वालों को क्लब में खेलने का मौका दिया. वहीं भाजपा पर पोस्टर लगाने का आरोप जड़ने के बाद दो बार के भाजपा विधायक और खातेगांव से लगातार तीसरी बार उम्मीदवार बनाए गए आशीष शर्मा ने कहा कि दीपक जोशी की दावेदारी से नाखुश कांग्रेस नेताओं ने यह किया है. Poster war against Deepak Joshi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.