देवास। शहर के औधोगिक थाना क्षेत्र के क्षिप्रा नदी के पुल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में यात्रियों से भरी बस पलटने से हादसा हो गया. दरअसल तेज रफ्तार बस इंदौर से देवास आ रही थी, जहां शिप्रा ब्रिज पर डिवाइडर से टकराने से पलटने से हादसा (mp accident news) हुआ, इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, वहीं 3 महिला यात्रियों की मौत हो गई.
2 की हालत गंभीर: दरअसल बस में 40 यात्री सवार थे, जिसमें दर्जन भर यात्री घायल हुए गए. घायलों को हादसे के तत्काल बाद 108 और डायल 100 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे में 2 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें तत्काल इंदौर रेफर किया गया है. इसके अलावा सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
'ईटीवी भारत' की पत्रकार निवेदिता सूरज की सड़क हादसे में मौत, एक अन्य घायल
घायलों को हर संभव मदद का आश्वासन: हादसे के बाद की सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल व जिला अस्पताल में एडीएम महेंद्र कवचे, तहसीलदार राजकुमार हालदार, तहसीलदार पूनम तोमर, डीएसपी किरण शर्मा, सीएसपी विवेक सिंह चौहान पहोचे और मोर्चा संभाला और घायलों के उपचार की सुचारू रूप से वेवस्था करवाई गई. वहीं थोड़ी ही देर बाद घायलों को देखने व हाल जानने देवास शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी भी पहुंचे और घायलों की हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया.