ETV Bharat / state

देवास: रेप पीड़िता से मिलने पहुंचे बागली विधायक, इलाज में लापरवाही पर जताई नाराजगी - पहाड़ सिंह कन्नौजे

रेप पीड़ित बच्ची से मिलने बागली विधायक पहाड़ सिंह कन्नोजे जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़िता से मुलाकात की और उसके इलाज में लापरवाही पर नाराजगी जताई है. दशहर के दिन 7 साल मासूम के साथ रेप का मामला सामने आया था.

पहाड़ सिह कन्नौजे जिला अस्पताल पहूंचे
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 4:05 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 5:15 PM IST

देवास। जिले के आदिवासी क्षेत्र के उदयनगर थाना क्षेत्र के मंगरादेव गांव की रहने वाली 7 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप की घटना सामने आई थी. जिला अस्पताल में भर्ती रेप पीड़िता के उपचार में हो रही लापरवाही की सूचना मिलते ही बागली के विधायक पहाड़ सिह कन्नौजे अस्पताल पहूंचे.

रेप पीड़िता को महिला प्रसूति वार्ड में भर्ती करने पर विधायक कन्नौजे ने अस्पताल के जिम्मेदारों पर नाराजगी जताई है. साथ ही विधायक ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने का आरोप लगाया है. शिकायत के बाद CMHO ने प्रसूति वार्ड में पहुंच कर पीड़ित बच्ची का सही तरीके से उपचार शुरू करवाया.

रेप पीड़िता से मिलने पहुंचे बागली विधायक


दरअसल मासूम बच्ची दशहरे की शाम को अपने अन्य दोस्तों के साथ गांव मे ही रावण दहन देखने गई थी, उसी दौरान सगे ताऊ ने शराब के नशे मासूम बच्ची के साथ रेप किया था. आरोपी ने 10 रूपए का नोट दिखाकर चॉकलेट दिलवाने के बहाने जंगल मे ले जाकर इस घिनोनी वारदात को आजम दिया. वो मासूम को पत्थर से मारने ही वाला था कि बच्ची वहां से भाग गई, और घर पहुंचकर पूरी घटना के बारे में परिजनों को बताया. परिजनों ने मासूम के साथ हुई घटना की रिपोर्ट उदयनगर थाने में दर्ज करवाई. उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए उदयनगर थाना पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

देवास। जिले के आदिवासी क्षेत्र के उदयनगर थाना क्षेत्र के मंगरादेव गांव की रहने वाली 7 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप की घटना सामने आई थी. जिला अस्पताल में भर्ती रेप पीड़िता के उपचार में हो रही लापरवाही की सूचना मिलते ही बागली के विधायक पहाड़ सिह कन्नौजे अस्पताल पहूंचे.

रेप पीड़िता को महिला प्रसूति वार्ड में भर्ती करने पर विधायक कन्नौजे ने अस्पताल के जिम्मेदारों पर नाराजगी जताई है. साथ ही विधायक ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने का आरोप लगाया है. शिकायत के बाद CMHO ने प्रसूति वार्ड में पहुंच कर पीड़ित बच्ची का सही तरीके से उपचार शुरू करवाया.

रेप पीड़िता से मिलने पहुंचे बागली विधायक


दरअसल मासूम बच्ची दशहरे की शाम को अपने अन्य दोस्तों के साथ गांव मे ही रावण दहन देखने गई थी, उसी दौरान सगे ताऊ ने शराब के नशे मासूम बच्ची के साथ रेप किया था. आरोपी ने 10 रूपए का नोट दिखाकर चॉकलेट दिलवाने के बहाने जंगल मे ले जाकर इस घिनोनी वारदात को आजम दिया. वो मासूम को पत्थर से मारने ही वाला था कि बच्ची वहां से भाग गई, और घर पहुंचकर पूरी घटना के बारे में परिजनों को बताया. परिजनों ने मासूम के साथ हुई घटना की रिपोर्ट उदयनगर थाने में दर्ज करवाई. उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए उदयनगर थाना पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Intro:देवास-7 वर्षीय आदिवासी मासूम बच्ची के साथ रेप की घटना.....

मासूम बच्ची की पिछले 4 दिनों हालत नाजूद.....

बावजूद मासूम को डिलेवरी वार्ड में भर्ती कर रखा है जिला अस्पताल के लापरवाह स्टाफ द्वारा.....

जिम्मेदार बेखबर.....

क्षेत्रीय बागली विधायक पहूँचे मासूम का हाल जानने जिला अस्पताल...Body:देवास-जिले के आदिवासी क्षेत्र के उदयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मंगरादेव निवासी 7 वर्षीय आदिवासी मासूम बच्ची के साथ रेप की घटना सामने आई है।दरअसल मासूम बच्ची दशहरे की शाम को अपने अन्य दोस्तो के साथ गाँव मे ही रावण दहन देखने गई थी,उसी दौरान सगे ताऊ ने शराब के नशे पीड़ित मासूम बच्ची को 10 रू का नोट दिखाकर चॉकलेट दिलवाने के बहाने जंगल मे ले जाकर रेप की घिनोनी वारदात को आजम दिया और मासूम को पत्थर से मारने ही वाला था कि मासूम बच्ची बागी और अपने घर पहूँचकर पूरी घटना परिजनों को बताई।परिजनों ने व पीड़ित मासूम बच्ची ने उदयनगर थाने पहूँचकर मासूम बच्ची के साथ हुई रेप की घटना बताई।उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए उदयनगर थाना पुलिस ने उक्त रेप के आरोपी ताऊ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।वही जिला अस्पताल में भर्ती मासूम रेप पीड़िता के उपचार में हो रही लापरवाही की सूचना मिलने पर बागली के क्षेत्रीय विधायक पहाड़ सिह कन्नौजे देवास जिला अस्पताल पहूँचे।जिला अस्पताल में घोर लापरवाही विधायक को देखने को मिली वही उक्त रेप पीड़िता को महिला प्रसूति वार्ड में भर्ती करने पर विधायक कन्नौजे ने अस्पताल के जिम्मेदारो पर नाराजगी जाहिर करते नजर आए और इस बात की शिकायत जिले के प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी से फोन पर की।शिकायत के बाद CMHO सक्सेना व जिम्मेदार पहूँचे और रेप पीड़ित बच्ची का सही तरीके से उपचार शुरू करवाया।साथ ही ETV भारत की टीम से विशेष चर्चा में जिला अस्पताल के जिम्मेदार व प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ को आड़े हाथों लेते हुए प्रदेश सहित जिले में हो रही स्वास्थ्य में लापरवाही पर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने जैसे आरोप भी लगाते नजर आए।

बाईट 01 राकेश सक्सेना (CMHO)
बाईट 02 पहाड़ सिह कन्नौजे (बागली विधायक)
One to one 01

Conclusion:देवास-7 वर्षीय आदिवासी मासूम बच्ची के साथ रेप की घटना.....

मासूम बच्ची की पिछले 4 दिनों हालत नाजूद.....

बावजूद मासूम को डिलेवरी वार्ड में भर्ती कर रखा है जिला अस्पताल के लापरवाह स्टाफ द्वारा.....

जिम्मेदार बेखबर.....

क्षेत्रीय बागली विधायक पहूँचे मासूम का हाल जानने जिला अस्पताल...
Last Updated : Oct 12, 2019, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.