देवास। प्रदेश के लोक निर्माण व पर्यावरण विभाग मंत्री सज्जन सिंह वर्मा देवास पहुंचे. जहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. सज्जन सिंह वर्मा ने टोंकखुर्द में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की.
देवास पहुंचे लोक निर्माण व पर्यावरण मंत्री ने साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान कक्षा 6 व 9 के छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित किया. इसके बाद मंत्री वर्मा शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टोंकखुर्द पहुंचे जहां उन्होंने पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया. साथ ही गांव किशनपुरा में गौशाला का भूमिपूजन भी किया. किशनपुरा गौशाला जिले की पहली गौशाला होगी जिसका निर्माण गौशाला निर्माण की नवीन योजना के तहत होगा.