ETV Bharat / state

15 फीट लंबा-चौड़ा गुब्बारा देख दंग रह गये ग्रामीण, पास जाकर देखा तो...

देवास जिले के घटिया कला गांव में मौसम विभाग के तापमान जांचने के उपकरणनुमा गुब्बारा खेतों में गिर गया. जिसे देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.

author img

By

Published : Sep 7, 2019, 2:36 PM IST

मौसम विभाग के तापमान जांचने के उपकरणनुमा गुब्बारा खेतों में गिरा

देवास। घटिया कला गांव में मौसम विभाग के तापमान जांचने का उपकरण गुब्बारा खेतों में गिर गया. गांव से एक किलोमीटर दूर पश्चिम दिशा में गुब्बारा गिरने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. तत्काल ग्रामीणों ने मौसम विभाग के गुब्बारे को क्षेत्रीय पिपलरावा थाना पुलिस को सौंप दिया है.

मौसम विभाग के तापमान जांचने के उपकरणनुमा गुब्बारा खेतों में गिरा

बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने तापमान जांचने के लिए अपना उपकरण गुब्बारे के तौर पर इस्तेमाल किया था. जो 15 फीट लंबा और चौड़ा था, लेकिन गुब्बारे की हवा निकलने की वजह से वह नीचे गिर गया. मौसम विभाग इस गुब्बारे की मदद से तापमान में आई गिरावट और उसमें बढ़ोत्तरी को आंकलन करता था.

मौसम विभाग के गुब्बारे के आई कार्ड में भारत सरकार दिल्ली लिखा होने के साथ-साथ अशोक स्तम्भ अंकित है. सूत्रों के मुताबकि वातावरणीय जांच के लिए मौसम विभाग ऐसे गुब्बारे छोड़ता है और एक सीमित समय के बाद ये गुब्बारे गिर जाते हैं.

देवास। घटिया कला गांव में मौसम विभाग के तापमान जांचने का उपकरण गुब्बारा खेतों में गिर गया. गांव से एक किलोमीटर दूर पश्चिम दिशा में गुब्बारा गिरने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. तत्काल ग्रामीणों ने मौसम विभाग के गुब्बारे को क्षेत्रीय पिपलरावा थाना पुलिस को सौंप दिया है.

मौसम विभाग के तापमान जांचने के उपकरणनुमा गुब्बारा खेतों में गिरा

बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने तापमान जांचने के लिए अपना उपकरण गुब्बारे के तौर पर इस्तेमाल किया था. जो 15 फीट लंबा और चौड़ा था, लेकिन गुब्बारे की हवा निकलने की वजह से वह नीचे गिर गया. मौसम विभाग इस गुब्बारे की मदद से तापमान में आई गिरावट और उसमें बढ़ोत्तरी को आंकलन करता था.

मौसम विभाग के गुब्बारे के आई कार्ड में भारत सरकार दिल्ली लिखा होने के साथ-साथ अशोक स्तम्भ अंकित है. सूत्रों के मुताबकि वातावरणीय जांच के लिए मौसम विभाग ऐसे गुब्बारे छोड़ता है और एक सीमित समय के बाद ये गुब्बारे गिर जाते हैं.

Intro:देवास-जिले के ग्राम घटिया कला में मौसम विभाग के तापमान जांचने के उपकरण का गुब्बारा खेतो में गिर गया....

ग्रामीणों ने उक्त मौसम विभाग के गुब्बारे को क्षेत्रीय पिपलरावा थाना पुलिस को सौपा।Body:देवास-जिले के ग्राम घटिया कला में मौसम विभाग के तापमान जांचने का गुब्बारा गिर गया।यह मौसम विभाग का गुब्बारा 15 फीट लंबाई चौड़ाई में था जिसकी नीचे गिरने की वजह से हवा निकल गई। मौसम विभाग के इस गुब्बारा में एक तापमान मीटर कवरेज करने का कंडेनसर भी लगा था। जैसे ही गांव से 1 किलोमीटर पश्चिम साइड में यह मौसम विभाग का गुब्बारा गिरा गांव वालों में हड़कंप मच गया।जिससे कारण ग्राम की जनता उक्त मौसम विभाग के गुब्बारे को देखने के लिए पहुंच गई और उक्त मौसम विभाग के गुब्बारे को उठाकर वहां से स्थानीय पुलिस थाना पीपलरावां के स्टाफ को सुपुर्द किया,उक्त मौसम विभाग के गुब्बारे के आई कार्ड में भारत सरकार दिल्ली लिखा होने के साथ साथ अशोक स्तम्भ अंकित है। सूत्रों के अनुसार वातावरणीय जांच (लेयर)के लिए मौसम द्वारा यह गुब्बारे छोड़े जाते है और एऊ सीमित समय के बाद यह गुब्बारे गिर जाते है। Conclusion:देवास-जिले के ग्राम घटिया कला में मौसम विभाग के तापमान जांचने के उपकरण का गुब्बारा खेतो में गिर गया....

ग्रामीणों ने उक्त मौसम विभाग के गुब्बारे को क्षेत्रीय पिपलरावा थाना पुलिस को सौपा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.