ETV Bharat / state

रामलला की 108 दीपों से की गई महाआरती, बागली में हुआ दुग्धाभिषेक - देवास

राम मंदिर के भूमिपूजन के अवसर पर देवास जिले में भी हर्षोल्लास का माहौल रहा. इस दौरान जिले के बागली में भगवान राम का दुग्धाभिषेक किया गया.

Mahaarti of Ramlala with 108 lamps in dewas
बागली में हुआ दुग्धाभिषेक
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 3:15 PM IST

देवास। अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर जिले के चापड़ा में लोगों ने घर-घर दीप जलाए, साथ ही राम मंदिर में 108 दीपों से महाआरती करते हुए आतिशबाजी की गई. राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर पूरे देश में हर्षोल्लास रहा. वहीं बागली के जटाशंकर मंदिर पर 21 लीटर दूध से भगवान राम का अभिषेक किया गया. चापड़ा नगर में भी 108 दीपों से आरती की गई और घर-घर दीप जलाए गए.

Mahaarti of Ramlala with 108 lamps in dewas
रामलला की 108 दीपों से की महाआरती

500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार ये शुभ घड़ी आई, भूमि पूजन के अवसर पर पूरे भारत में हर्षोल्लास का माहौल है. हर कोई अपने अपने हिसाब से इस महायोग को मनाने की तैयारी में लगा हुआ था. इसी दौरान चापड़ा नगर में भी कारसेवक का सम्मान किया गया. राम मंदिर में नगर वासियों ने 108 दीपों से महाआरती कर आतिशबाजी की. वहीं बागली के प्रसिद्ध जटाशंकर तीर्थ पर भगवान राम का वैदिक मंत्रों के साथ 21 लीटर दूध से अभिषेक किया गया और घर-घर दीप जलाकर बागली क्षेत्र में में दिवाली मनाई गई.

देवास। अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर जिले के चापड़ा में लोगों ने घर-घर दीप जलाए, साथ ही राम मंदिर में 108 दीपों से महाआरती करते हुए आतिशबाजी की गई. राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर पूरे देश में हर्षोल्लास रहा. वहीं बागली के जटाशंकर मंदिर पर 21 लीटर दूध से भगवान राम का अभिषेक किया गया. चापड़ा नगर में भी 108 दीपों से आरती की गई और घर-घर दीप जलाए गए.

Mahaarti of Ramlala with 108 lamps in dewas
रामलला की 108 दीपों से की महाआरती

500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार ये शुभ घड़ी आई, भूमि पूजन के अवसर पर पूरे भारत में हर्षोल्लास का माहौल है. हर कोई अपने अपने हिसाब से इस महायोग को मनाने की तैयारी में लगा हुआ था. इसी दौरान चापड़ा नगर में भी कारसेवक का सम्मान किया गया. राम मंदिर में नगर वासियों ने 108 दीपों से महाआरती कर आतिशबाजी की. वहीं बागली के प्रसिद्ध जटाशंकर तीर्थ पर भगवान राम का वैदिक मंत्रों के साथ 21 लीटर दूध से अभिषेक किया गया और घर-घर दीप जलाकर बागली क्षेत्र में में दिवाली मनाई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.