देवास। कोरोना संक्रमण का कोहराम पूरे देश में फैला हुआ है, जिसे देखते हुए सभी जगह लॉकडाउन की स्थिति है. देवास के हाटपीपल्या में लॉक डाउन का लोगों से पालन कराने के लिए प्रशासन ने किराना सामान की होम डिलीवरी के लिए किराना दुकान का नाम और मोबाइल नंबर वाली सूची नगर परिषद के कर्मचारियों ने सभी वार्डों में चिपका दी.
इस सूची में जरूरी किराना सामान के दाम भी अंकित किये गए हैं, जिससे कि कोई भी दुकानदार ज्यादा कीमत नही ले सकेगा. नगर परिषद सीएमओ अशफाक खान ने बताया कि जो व्यक्ति 300 रुपये का सामान लेगा दुकानदार उस व्यक्ति को होम डिलीवरी करेगा, साथ ही कोई भी दुकानदार एमआरपी से ज्यादा कीमत पर सामान नहीं बेचेगा. यदि कोई दुकानदार ऐसा करता है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी.