ETV Bharat / state

देवास : होम डिलीवरी के लिए किराना दुकान के नाम और मोबाइल नंबर की सूची चस्पा की गई

लॉकडाउन में कोई भी अपने घरों से बाहर न निकले इसके लिए प्रशासन ने हाटपीपल्या में किराना सामान की होम डिलीवरी के लिए किराना दुकानों के नाम के साथ मोबाइल नंबर और सामान की सूची सभी वार्डों में चस्पा कर दी गई है.

List of grocery store names and mobile numbers for home delivery
होम डिलेवरी के लिए किराना दुकान के नाम व मोबाइल नम्बर की सूची चस्पा की
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 9:45 PM IST

देवास। कोरोना संक्रमण का कोहराम पूरे देश में फैला हुआ है, जिसे देखते हुए सभी जगह लॉकडाउन की स्थिति है. देवास के हाटपीपल्या में लॉक डाउन का लोगों से पालन कराने के लिए प्रशासन ने किराना सामान की होम डिलीवरी के लिए किराना दुकान का नाम और मोबाइल नंबर वाली सूची नगर परिषद के कर्मचारियों ने सभी वार्डों में चिपका दी.

List of grocery store names and mobile numbers in pasted wards
किराना दुकान के नाम व मोबाइल नम्बर की सूची चस्पा की गई वार्डों में

इस सूची में जरूरी किराना सामान के दाम भी अंकित किये गए हैं, जिससे कि कोई भी दुकानदार ज्यादा कीमत नही ले सकेगा. नगर परिषद सीएमओ अशफाक खान ने बताया कि जो व्यक्ति 300 रुपये का सामान लेगा दुकानदार उस व्यक्ति को होम डिलीवरी करेगा, साथ ही कोई भी दुकानदार एमआरपी से ज्यादा कीमत पर सामान नहीं बेचेगा. यदि कोई दुकानदार ऐसा करता है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी.

देवास। कोरोना संक्रमण का कोहराम पूरे देश में फैला हुआ है, जिसे देखते हुए सभी जगह लॉकडाउन की स्थिति है. देवास के हाटपीपल्या में लॉक डाउन का लोगों से पालन कराने के लिए प्रशासन ने किराना सामान की होम डिलीवरी के लिए किराना दुकान का नाम और मोबाइल नंबर वाली सूची नगर परिषद के कर्मचारियों ने सभी वार्डों में चिपका दी.

List of grocery store names and mobile numbers in pasted wards
किराना दुकान के नाम व मोबाइल नम्बर की सूची चस्पा की गई वार्डों में

इस सूची में जरूरी किराना सामान के दाम भी अंकित किये गए हैं, जिससे कि कोई भी दुकानदार ज्यादा कीमत नही ले सकेगा. नगर परिषद सीएमओ अशफाक खान ने बताया कि जो व्यक्ति 300 रुपये का सामान लेगा दुकानदार उस व्यक्ति को होम डिलीवरी करेगा, साथ ही कोई भी दुकानदार एमआरपी से ज्यादा कीमत पर सामान नहीं बेचेगा. यदि कोई दुकानदार ऐसा करता है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.