देवास। 4 सितंबर को भोपाल में बेरोजगारी के विरोध में हो रहे नौजवानों के प्रदर्शन पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने और सैकड़ों की संख्या में नौजवानों और उनके नेताओं को गिरफ्तार करने के विरोध में आल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ आर्गेनाइजेशन (AIDYO) के द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय में विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया.
देवास शहर से 500 से अधिक नौजवान इस विरोध प्रदर्शन में भोपाल में शामिल हुए हैं. संगठन के देवास जिला प्रभारी विनोद प्रजापति, प्रदेश सचिव प्रमोद नामदेव को भी भोपाल पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है.
आल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ आर्गेनाइजेशन के सदस्यों का कहना है कि 'ये मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार का नौजवान विरोधी है, जिसका रोजगार विरोधी रवैया दिख रहा है. ये अपनी बात रखने के लोकतांत्रिक अधिकारों पर भी हमला है. हम इसकी घोर निंदा करते हैं और नौजवानों को बिना शर्त रिहा करने और उनकी मांगों को गंभीरता से विचार कर समाधान करने की मध्य प्रदेश सरकार से मांग करते हैं, वरना ये आंदोलन नौजवानों के साथ साथ आम जनता का आंदोलन बन जाएगा और पूरे प्रदेश में और देश में इस आंदोलन की गूंज सुनाई देगी.' वहीं इस दौरान 'मध्य प्रदेश सरकार होश में आओ, नौजवानों को नहीं सताओ, रोजगार का इंतजाम तुरंत कराओ' के नारे भी लगे.
इस अवसर पर हिमांशु श्रीवास्तव ने बताया कि देवास शहर से भी 500 से अधिक नौजवान इस विरोध प्रदर्शन में भोपाल शामिल हुए हैं उन्हें भी लाठी चार्ज कर गिरफ्तार किया गया है.