देवास। जिला अस्पताल में उज्जैन से आए स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर ने अनिरीक्षण किया. साथ ही सीएमएचओ कार्यालय के बाहर अस्पताल परिसर में कैंटीन के लिए आरक्षित स्थान में कोविड-19 के लिए जांच सेंटर बनाने का निर्देश भी सीएमएचओ व मौजूद अधिकारियों को दिया. इस दौरान सीएमएचओ कार्यालय में अन्य चिकित्सक भी मौजूद रहे. अस्पताल के चिकित्सकों ने आरएमओ और सीएचएमओ की शिकायत करनी चाही, जिस पर मीडिया को देख ज्वाइंट डायरेक्टर ने कहा कि आप सीएमएचओ कार्यालय में आएं, वहीं पर चर्चा करेंगे. बताया गया है कि अगले 2 सप्ताह में कोविड-19 की जांच के लिए मशीन आ जाएगी और कोरोना वायरस की जिला अस्पताल में ही जांच हो सकेंगी.
![Joint director inspected Dewas district hospital](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-dew-02-hospital-visit-mpc10166_29052020175215_2905f_1590754935_543.jpg)
बघेल ने बताया कि, कोविड-19 के लिए टू नॉट मशीन भी आ रही है, जिसके माध्यम से यहीं पर जांच की जा सकेगी. वहीं उन्होंने बताया कि, इसके लिए दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा किट दिए जाने पर कहा की, जिनको आवश्यकता है उन्हें पीपीई किट दी जा रही हैा और भी जिसे जरूरत होगी, उन्हें भी यह किट दी जाएगी.